किशनगंज शहर के रुईधासा स्थित महाकाल मंदिर में नवरात्र को लेकर सोमवार को माता के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा हुई. माता की पूजा बाबा साकेत के सानिध्य में विधि-विधान के साथ की गई. मंदिर के पुरोहित साकेत बाबा के द्वारा माता की पूजा अर्चना हर वर्ष की जाती है. संध्या में आरती का आयोजन किया गया. मंदिर में खास बात यह है कि यहां नवरात्र में संकल्प का रिवाज है. इसके तहत नवरात्र के पहले दिन से भक्त मंदिर में संकल्प करते है. पूजा के अंतिम दिन तक किये गए संकल्प की पूजा की जाती है और मांगी गई मनोकामना पूर्ण होती है. इस बार भी भक्त संकल्प के लिए महाकाल मंदिर पहुंच रहे है. यहां माता की पूजा भक्ति मय माहौल में की जा रही है. बाबा साकेत ने बताया कि महाकाल मंदिर में भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माता की पूजा की जा रही है. पूजा में मीरा सिन्हा, सत्यम चारुस्त, दिया आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

