पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड के कस्बाकलियागंज पंचायत भवन में बुधवार को किसान पंजीकरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुज कुमार शर्मा तथा कृषि समन्वयक मो अंसार आलम ने नेतृत्व में किसान शिविर आयोजित हुआ. बीएओ ने बताया कि प्रखंड के सभी 22 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन कर वैसे किसान जिन्होंने अभी तक अपना किसान पंजीकरण नहीं करवाया है वैसे किसान भाईयों का शिविर में निःशुल्क पंजीकरण किया जा रहा है. किसान पंजीकरण के बाद लोग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि छह हजार रुपये प्रति वर्ष का लाभ ले सकते हैं. आवेदन करने के बाद वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने पर लाभ मिलना शुरू होगा. उन्होंने बताया कि किसान पंजीकरण होने से ई-किसान भवन पोठिया द्वारा अनुदानित मूल्य पर समय-समय पर विभिन्न प्रकार के बीज भी किसान प्राप्त कर सकते हैं. बताया गया कि कस्बाकलियागंज पंचायत के सभी मौजा में शिविर लगाकर किसान पंजीकरण एवं कृषि विभाग की तमाम योजनाओं से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुज कुमार शर्मा, कृषि समन्वयक मो अंसार आलम, किसान सलाहकार मो मामून, राजस्व कर्मचारी मो इद्रीस सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

