किशनगंज : रूईधासा वार्ड संख्या 23 में मतदान शुरू होने के एक घंटे बाद ही दो प्रत्याशी मनोज हांसदा एवं लक्ष्मी मरांडी के समर्थक मंजर आलम के बीच झडप शुरू हो गयी. दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थक एक दूसरे से भीड़ गये़ लक्ष्मी मरांडी के समर्थक मंजर आलम मारपीट में घायल हो गया. सूचना मिलते ही एसडीओ मो शफीक,
एसडीपीओ कामिनी वाला, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले को शांत कराया़ हालांकि मंजर आलम के घायल हो जाने को लेकर उनके समर्थक काफी आक्रोशित थे. लेकिन पुलिस ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए उन्हें खदेड़ दिया. रूईधासा में मामला शांत हुआ ही था कि धरमगंज सरदार गोपाल सिंह मध्य विद्यालय स्थित वार्ड 28 के बूथ पर हंगामा शुरू हो गया़
यहां भी दो प्रत्याशी के समर्थक आपस में भीड़ गये. परंतु वहां पर मौजूद बल के अलावे एसडीओ, एसडीपीओ थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया़ हालांकि इस दौरान पुलिस को हल्का बल का प्रयोग भी करना पड़ा़