27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्टो कार लेकर फरार हुए अपराधी

अपराध . कार चालक को पीठ में मारी गोल बेगूसराय जिले के मथुरापुर निवासी रामनिवास सिंह अल्टो कार लेकर किशनगंज आये थे और यात्री को पहुंचा कर वापस बेगूसराय लौट रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने कार को ओवरटेक कर चालक को पीटा इसके बाद कार लेकर फरार हो गया. […]

अपराध . कार चालक को पीठ में मारी गोल

बेगूसराय जिले के मथुरापुर निवासी रामनिवास सिंह अल्टो कार लेकर किशनगंज आये थे और यात्री को पहुंचा कर वापस बेगूसराय लौट रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने कार को ओवरटेक कर चालक को पीटा इसके बाद कार लेकर फरार हो गया.
किशनगंज : किशनगंज शहर के बीचों बीच से गुजरने वाली एनएच 31 पर बने खगड़ा ओव्ररब्रिज पर बुधवार की अहले सुबह लगभग तीन बजे अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने एक कार चालक को पीठ पर गोली मारकर कार छीन कर बंगाल की ओर फरार हो गया. घायल कार चालक को सदर सदर अस्पताल में भरती करवा दिया गया. हालांकि हालत गंभीर रहने के कारण उसे एमजीएम मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया. कुछ घंटे बाद घायल चालक के परिजनों के पहुंचते ही उसे पटना के लिए रेफर कर दिया गया.
लुटेरे दो बाइक पर दो-दो कर सवार थे. मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले के मथुरापुर निवासी रामनिवास सिंह अल्टो कार लेकर किशनगंज आया था और यात्री को पहुंचा कर वापस बेगूसराय लौट रहा था. जैसे ही बस स्टैंड से एनएच 31 पर बने ऊपरी पुल पर चढ़ा कि पीछे से आ रहे दो मोटर साइकिल पर सवाल चार अज्ञात लुटेरों ने कार को ओवर टेक कर रोका,
वैसे चालक गेट खोल कर बाहर निकला, इसके बाद लुटेरों ने पहले जम कर उसकी धुनाई कर दी. चालक के विरोध करने पर लुटेरों ने उसकी पीठ पर गोली मार कार छीन ली व बंगाल की ओर फरार हो गए. इस घटना कारण शहर के लोगों में सहम पाया जा रहा है. हालांकि किशगनंज थाने में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि घटना का तार बेगूसराय से जुड़ा होना प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करने के साथ साथ यह भी पता कर रही है कि अपराधी बेगूसराय से तो ही पीछा नहीं कर रहा था या फिर कार छिनतई वाले अपराधी का कारनामा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें