आंधी. तूफान में उजड़े आशियाने, बरबाद हो गयी मक्का, चाय व आम की फसल
Advertisement
गिरे एक किलोग्राम वजन के ओले
आंधी. तूफान में उजड़े आशियाने, बरबाद हो गयी मक्का, चाय व आम की फसल पौआखाली : सोमवार की दोपहर करीब सवा तीन बजे आयी चक्रवातीय तूफान और ओलावृष्टि से ठाकुरगंज प्रखंड के कई ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक क्षति पंहुची है. महज पांच मिनट की चक्रवातीय तूफान में लोगों के मकान दुकान तो उजड़े ही साथ […]
पौआखाली : सोमवार की दोपहर करीब सवा तीन बजे आयी चक्रवातीय तूफान और ओलावृष्टि से ठाकुरगंज प्रखंड के कई ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक क्षति पंहुची है. महज पांच मिनट की चक्रवातीय तूफान में लोगों के मकान दुकान तो उजड़े ही साथ ही जबरदस्त ओलावृष्टि से लगभग सौ एकड़ कृषि भूमि पर लगे गरमा धान, पाट और मक्के की फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है. प्रभावित इलाके में बिजली के तार और पोल जगह-जगह टूट कर बिखर गये हैं इस वजह से प्रभावित इलाके में बिजली आपूर्ति पूर्णतः ठप है. जगह-जगह विशाल पेड़ भी धराशायी हो गए हैं.
भोलमारा पंचायत में व्यापक क्षति.चक्रवातीय तूफान और ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा क्षति प्रखंड के पश्चिमी हिस्से में स्थित भौलमारा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या दो, तीन, चार, पांच और छः में हुई है. लोगों के आशियाने तो आंधी में उजड़े ही साथ ही उनके फसलों पर गिरे एक-एक किलोग्राम वजन के ओलों ने काफी नुकसान कर डाला है. इतना ही नहीं ओलावृष्टि की जद में आकर कई महिला-पुरुष गंभीर रूप से घायल होकर चिकित्सीय उपचार के लिए बाध्य हो गये हैं.
क्षति का जायजा लेने पहुंचे मुखिया. इस घोर आपदा से चिंतित पंचायत के मुखिया गुफरान अहमद मंगलवार के दिन राजस्व कर्मचारी के साथ मिल कर प्रभावित वार्डों का भ्रमण कर पीड़ित लोगों में आबीद, साकीर, साबीर, फजलू, शबाबुद्दीन, फिरोज, फिरदौष, अलीमुद्दीन, अलाबो, मैनुद्दीन, सुधा कुमारी प्रदीप सिन्हा, कुरबान अली के अलावा अन्य पीड़ितों के घर पहुंच क्षति का जायजा लिया और सरकारी सहायता राशि दिलाने के लिए कागजी प्रक्रिया आरंभ करने की दिशा में ठोस कदम की शुरुआत कर दी है. मुखिया श्री अहमद ने इस आपदा में गंभीर रूप से घायल हुए चौदह वर्षीया लड़की शेनसवी खातून, मसमा खातून, असलमा खातून, शलगम, अफसरी बेगम व मूकबधिर वृद्ध ऐनुद्दीन से मिलकर तूफान और ओलावृष्टि से हुई क्षति की विस्तृत जानकारी ली.
एक अनुमान के मुताबिक पंचायत में करीब दर्जनभर से भी ज्यादा घरों को पूर्ण और सौ से अधिक घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. मुखिया के समक्ष पीड़ित किसानों ने बताया कि उनकी गाढ़ी मेहनत से सींची गयी फसल बरबाद हुई है. फसल नष्ट होने से उनके सामने आर्थिक तंगी की समस्या पुनः खड़ी हो जाएगी. उधर पंचायत में किसानों ने फसलों की व्यापक क्षति को लेकर कृषि विभाग से क्षति का आकलन कराने की मांग करते हुए सरकारी तौर पर किसानों के लिए क्षतिपूर्ति का दावा किया है. हालांकि सोमवार की संध्या ही ठाकुरगंज सीओ मो इस्माईल और प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य कुमार मंटू व मुखिया गुफरान अहमद एक साथ कई पीड़ित परिवारों के घर जाकर क्षति का जायजा लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement