10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात बोतल विदेशी शराब जब्त

कार्रवाई. शराब की होम डिलिवरी करने वाला मास्टरमाइंड हुआ गिरफ्तार उत्पाद विभाग की टीम ने लाइन मोहल्ला बस्ती के पीछे से गुजरने वाली रमजान नदी से एक व्यक्ति को 5.250 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. किशनगंज : नगर निकाय चुनाव को देखते हुए अवैध शराब कारोबारी तू डाल-डाल तो मैं पात-पात की तर्ज […]

कार्रवाई. शराब की होम डिलिवरी करने वाला मास्टरमाइंड हुआ गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने लाइन मोहल्ला बस्ती के पीछे से गुजरने वाली रमजान नदी से एक व्यक्ति को 5.250 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया.
किशनगंज : नगर निकाय चुनाव को देखते हुए अवैध शराब कारोबारी तू डाल-डाल तो मैं पात-पात की तर्ज पर अब होम डिलिवरी करने लगे हैं. रविवार की सुबह करीब 10 बजे गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने लाइन मोहल्ला बस्ती के पीछे से गुजरने वाली रमजान नदी से एक व्यक्ति को 5.250 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ धर दबोचा. अनि उत्पाद राजेश कुमार व प्रकाश रजक के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने लाइन मुहल्ला निवासी शमशुद मिस्त्री के 35 वर्षीय पुत्र शमशेर अली उर्फ बड़कू को खदेड़ कर पकड़ लिया गया.
उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि सूत्रों द्वारा मिली सूचना के बाद गश्ती वाहन अनि उत्पाद राजेश कुमार व प्रकाश रजक समेत तीन सिपाही पवन यादव, वीरेंद्र कुमार तथा चंदन कुमार के साथ लाइन मोहल्ला के पीछे रमजान नदी के समीप स्थित बस्ती में छापेमारी आरंभ कर दिया. छापेमारी की कार्रवाई चल ही रही थी कि शमशेर अली सात बोतल विदेशी शराब लेकर रमजान नदी में कूद गया. वहीं उत्पाद विभाग के जवानों ने भी रमजान नदी में छलांग लगा दी और शराब के साथ उसे पकड़ लिया.
बोरे में बांध कर जो शराब नदी में शमशेर द्वारा फेंका गया था उसे भी निकाल लिया गया़ जिसमें सात बोतल 750 मिली की विदेशी शराब बरामद की गयी. शमशेर अली को पकड़ने के क्रम में दोनों दारोगा कीचड़ से सन गये. उसी दौरान उनका चार मोबाइल पानी में भींगने से खराब हो गया़ जिसमें से दोनों के एक एक सरकारी मोबाइल भी थे़ पानी में कूदने से कई जरूरी कागजात व पैसे भी भीग गये तथा दोनों को हल्की चोंटे भी आयी़
शमशेर अली उर्फ बड़कू वार्ड पार्षद उम्मीदवार आमलना बेगम अंसारी का दामाद है जो वार्ड संख्या 32 से खड़ी हुई है़ चुनाव के दौरान पकड़ा गया यह विक्रेता डिलेवरी ब्वाय का काम करता था जो घर घर शराब पहुंचाता था़ श्री रंजन ने बताया कि शमशेर अली को इस मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें