किशनगंज : शुक्रवार की देर शाम नगर निकाय चुनाव को देखते हुए उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर लाइन चौक हनुमान मंदिर के सामने से छापेमारी कर पांच व्यक्तियों को हिरासत में लिया़ अनि उत्पाद ललन प्रसाद, प्रकाश रजक एवं राजेश कुमार के नेतृत्व में मिली सूचना के आधार पर देर शाम सघन गश्ती के दौरान टीम ने लाइन चौक पर छापेमारी कर सरोज दास,
समीर प्रसाद दास, मलाई बोस, मो आजाद एवं नुनुन झा को शक के आधार पर हिरासत में लिया़ सभी व्यक्ति की ब्रेथ इन्हेलाइजर द्वारा जांच कर पुष्टि की गयी़ उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि शहर में नगर निकाय चुनाव को देखते हुए उत्पाद की टीम द्वारा गश्ती में बढ़ा दी गयी है़ वहीं शुक्रवार देर शाम जब हमरारी टीम गश्ती में थी उसी वक्त सूचना प्राप्त होने के बाद हमारी टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर अंकित स्थान पर छापेमारी की जिसमें लाइन चौक पर लोगों को शराब पीते हुए पकड़ा गया़ वहीं श्री रंजन ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के दौरान उत्पाद विभाग की टीम द्वारा लगातार कई वार्डों में गश्ती की जा रही है