किशनगंज : केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठा मंत्री बाबूल सुप्रियो ने खिलाड़ियों एवं बीएसएफ के जवानों का उत्साह वर्द्धन करते हुए कहा कि फीफा अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है.
फुटबॉल का महाकुंभ अक्तूबर 2017 में शुरू होगा. इस खेल के प्रति लोगों में दीवानगी बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम ऊर्जा शुरू किया है. इस क्षेत्र का जिम्मा बीएसएफ को दिया गया है. फुटबॉल टूर्नामेंट के जरिये 11 मिलियन (110 लाख) दर्शक तैयार करने हैं. उन्होंने कहा कि 21 साल बाद एक बार फिर फीफा रैंकिंग में भारतीय टीम 100वां स्थान हासिल करने में कामयाब रही. इस कामयाबी पर पूरे फुटबॉल जगत के लोगों में खुशी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की बदौलत भारतीय फुटबॉल लगातार आगे बढ़ रही है.
भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए कई नई प्रतियोगिताएं और लड़के व लड़कियों की लीग की शुरुआत की गयी है, जिसका लाभ मिल रहा है. अब गांव-गांव में फुटबॉल प्रतिभाएं तैयार हाेंगी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय भारी उद्येग एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठा मंत्री बाबूल सुप्रियो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद व अभिनेत्री रूपा गांगुली, स्पेशल डीजी कोलकाता आरपी सिंह, सीमांत मुख्यालय उत्तर बंगाल आइजी डा राजेश मिश्रा आदि उपस्थित थे.