किशनगंज
जिले के नगर परिषद में कार्यरत कर्मियों पर प्रतिदिन भारी जिम्मेदारियां और कार्यभार का दबाव रहता है. इसी कारण स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को नगर परिषद किशनगंज कार्यालय परिसर में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का संचालन डॉ शाहनवाज रिज़वी की देखरेख में किया गया. 98 व्यक्तियों की जांच की गई और उन्हें आवश्यकतानुसार मुफ्त दवा उपलब्ध कराई गई. यह पहल न केवल कर्मियों के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए लाभकारी रही, बल्कि नगर परिषद कार्यालय आने वाले आमजन को भी इसका फायदा मिला.इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने कहा कि नगर परिषद में कार्यरत कर्मचारी दिन-रात जनता की सेवा में जुटे रहते हैं. उनकी सेहत का ख्याल रखना विभाग की जिम्मेदारी है. उन्होंने यह भी बताया कि विभाग समय-समय पर अन्य संस्थानों में भी इसी प्रकार के शिविर आयोजित कर रहा है.नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि हमारे कर्मचारी नगर की स्वच्छता और विकास कार्यों में लगातार मेहनत करते हैं. उनकी सेहत सबसे बड़ी पूंजी है. कार्यालय में आयोजित इस शिविर से उन्हें सीधे लाभ मिला है. डॉ शाहनवाज रिजवी ने बताया कि स्वास्थ्य जांच और निःशुल्क दवा वितरण पाकर नगर परिषद कर्मियों और उपस्थित लोगों ने संतोष व्यक्त कियाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

