वारदात . पांच लाख रुपये लेकर अपराधी फरार
Advertisement
तगादा कर लौट रहे स्टाफ को मारी गोली
वारदात . पांच लाख रुपये लेकर अपराधी फरार इस्लामपुर बस स्टैंड स्थित लक्ष्मी फर्नीचर का स्टाफ मनोज कुमार बुधवार को कलेक्शन के लिए किशनगंज और दालकोला के लिए बाइक से निकला था. दुकानदारों से पैसा लेकर इस्लामपुर लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने भांगा पुल के पास उसे गोली मार दी और लगभग पांच […]
इस्लामपुर बस स्टैंड स्थित लक्ष्मी फर्नीचर का स्टाफ मनोज कुमार बुधवार को कलेक्शन के लिए किशनगंज और दालकोला के लिए बाइक से निकला था. दुकानदारों से पैसा लेकर इस्लामपुर लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने भांगा पुल के पास उसे गोली मार दी और लगभग पांच लाख रूपये लूट लिये.
किशनगंज : जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर पश्चिम बंगाल के धनतोला एवं गुंजरिया के बीच एनएच 31 पर अज्ञात अपराधियों ने बीती रात फर्नीचर व्यवसायी के स्टाफ को गोली मार दी और रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार इस्लामपुर पुरा बस स्टैंड स्थित लक्ष्मी फर्नीचर का स्टाफ मनोज कुमार बुधवार को कलेक्शन के लिए किशनगंज और दालकोला के लिए बाइक से निकला था.
दुकानदारों से पैसा लेकर इस्लामपुर लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने भांगा पुल के पास उसे गोली मार दी और लगभग 5 लाख रूपये लूट लिये. देरशाम तक इस्लामपुर नहीं पहुंचने पर लक्ष्मी फर्नीचर के मालिक रंजीत दा ने खोजबीन शुरू कर दिया और इसकी जानकारी किशनगंज और पांजीपाड़ा पुलिस को दी. दुकान मालिक ने बताया कि घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी. लक्षमी फर्निचर का मालिक ने मामले की शिकायत इस्लामपुर थाना में दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement