शिक्षकों का नियोजन अवैध पाया गया, रिक्ति के अनुरूप नहीं हुआ नियोजन : डीपीओ
Advertisement
चैनपुर-मसुरिया के पांच शिक्षकों का नियोजन रद्द
शिक्षकों का नियोजन अवैध पाया गया, रिक्ति के अनुरूप नहीं हुआ नियोजन : डीपीओ अररिया : जोकीहाट प्रखंड के ग्राम पंचायत राज चैनपुर मसुरिया के पांच शिक्षकों के नियोजन को रद्द करने का निर्देश डीपीओ स्थापना ने मुखिया व पंचायत सचिव को दिया है. डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने पत्र संख्या 124 दिनांक 17 जनवरी […]
अररिया : जोकीहाट प्रखंड के ग्राम पंचायत राज चैनपुर मसुरिया के पांच शिक्षकों के नियोजन को रद्द करने का निर्देश डीपीओ स्थापना ने मुखिया व पंचायत सचिव को दिया है. डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने पत्र संख्या 124 दिनांक 17 जनवरी को पत्र निर्गत कर कहा है कि प्रधान शिक्षक प्राथमिक विद्यालय पारा व प्राथमिक विद्यालय हाट टोला मसुरिया द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण में स्पष्ट रूप से यह उल्लेख किया है कि वर्ष 2007 के बाद से उक्त विद्यालयों में अन्य किसी शिक्षक का पदस्थापन नहीं हुआ है.
जिसकी पुष्टि तत्कालीन मुखिया व पंचायत के द्वारा समर्पित संयुक्त प्रतिवेदन से भी होती है. अपीलीय प्राधिकार ग्राम पंचायत राज मसुरिया में विषयाधीन नियोजन प्रक्रिया के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों के संबंध में सभी पक्षकारों को सुन कर मामले का निष्पादन करते हुए निर्देश दिया था कि यदि नियोजन इकाई व विभाग के जांच के क्रम में 2008 के नियोजन प्रक्रिया के अधीन नियुक्त शिक्षकों का नियोजित अवैध पाया जाता है तो विभाग इन शिक्षकों का नियोजन निरस्त करने के लिए स्वतंत्र होंगे.
पत्र में कहा गया है कि प्रधान शिक्षक प्राथमिक विद्यालय पारा व प्राथमिक विद्यालय मसुरिया तथा मुखिया व सचिव के समर्पित प्रतिवेदन से स्पष्ट हो जाता है कि नियोजन प्रक्रिया अंतर्गत नियुक्त सभी शिक्षकों का नियोजन फर्जी तरीके से किया गया है. पंचायत को आवंटित रिक्ति के अनुरूप भी नहीं है. ऐसी परिस्थिति में सुशील कुमार ऋषिदेव, रहमत खातून, मो अजहर हुसैन, गुफराना बेगम तथा मो इमरान आलम के नियोजन का बरकरार रखा जाना नियम संगत नहीं है. डीपीओ स्थापना ने मुखिया व पंचायत सचिव के निर्देश प्रथम नियोजन की तिथि के प्रभाव से रद्द करना सुनिश्चित करेंगे तथा इसकी जानकारी शिक्षा कार्यालय को अनिवार्य रूप से भेजेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement