21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला में टूटी दलीय दीवार

आयोजन. विभिन्न चौक-चौराहे व मुख्य पथों का परिभ्रमण कर पूरी स्थिति का जायजा लिया दलीय प्रतिबद्धता को दरकिनार करते हुए नशामुक्ति पर बने मानव शृंखला के दौरान यहां के एलआरपी चौक पर आम लोगों के साथ सभी दलों के जनप्रतिनिधि शामिल हुए. बहादुरगंज : दलीय प्रतिबद्धता को दरकिनार करते हुए नशामुक्ति पर बने मानव शृंखला […]

आयोजन. विभिन्न चौक-चौराहे व मुख्य पथों का परिभ्रमण कर पूरी स्थिति का जायजा लिया

दलीय प्रतिबद्धता को दरकिनार करते हुए नशामुक्ति पर बने मानव शृंखला के दौरान यहां के एलआरपी चौक पर आम लोगों के साथ सभी दलों के जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
बहादुरगंज : दलीय प्रतिबद्धता को दरकिनार करते हुए नशामुक्ति पर बने मानव शृंखला के दौरान यहां के एलआरपी चौक पर क्षेत्रीय विधायक तौसीफ आलम व जाप नेता प्रो मुसब्बीर आलम ने भी अलग अलग अपने अपने समर्थकों के संग शिरकत किया. इससे पहले साक्षर भारत के एसआरजी प्रो मुसब्बीर आलम व नप चेयरमैन मुजतबा अनवर एवं पूर्व जिला पार्षद विजय झा ने भी नप क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चौक-चौराहे व मुख्य पथों का परिभ्रमण कर पूरी स्थिति का जायजा लिया. मौके पर राजनीतिज्ञों में कांग्रेसी नेता सह लकी इंडेन गैस एजेंसी बहादुरगंज के मालिक साहेब आलम,
समाजसेवी सह रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर डा पीपी सिन्हा, राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव इकरामुल हक बागी, नप के पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल व भाजपा नेता नवीन झा ने भी अपने अपने राजनीतिक कार्यालय व प्रतिष्ठान के सामने मानव शृंखला के जबरदस्त निर्माण में खूब सहभागिता दिखायी एवं सामाजिक हित के मद्देनजर दलीय राजनीति से ऊपर उठ भाग लिया, जिसकी चर्चा यहां के राजनीतिक व सामाजिक गलियारे में है.
टेढ़ागाछ में 50 हजार से अधिक लोग हुए शामिल: टेढ़ागाछ. टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में मानव शृंखला बलुआ कालियागंज से कुढैली तक बनायी गयी. प्रखंड में लगभग 50 हजार से अधिक लोग मानव शृंखला में शामिल हुए. इस शृंखला में राजनितिक दलों के नेता, शिक्षक, जीविका, आंगनबाड़ी सेविका – सहायिका ,दरूलुम के बच्चे, मदरसे के शिक्षक टोला सेवक,मर्कज व जान वितरण प्रणाली के दुकानदार,अलग अलग पंचायत के जनप्रतिनिधि व गैर शैक्षणिक संस्थानों ने भाग लिया. वही मानव शृंखला को लेकर एसएसबी की सराहनीय भूमिका रही. मानव शृंखला को लेकर डीएसलार नीरज कुमार दास ,मुस्फिक आलम, बीडीओ सुरेंद्र तांती ,सीओ जफरुल हुदा ,बीईओ त्रिभुवन राम, मनरेगा पाधिकारी सतीश कुमार, प्रखण्ड आपूर्ति पाधिकारी गणेश साव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कौशल किशोर ,सीडीपीओ अनीता चौधरी टेढ़ागाछ थाना अध्य्क्ष सुभाष कुमार मण्डल,फतेहपुर थाना अध्य्क्ष हरीश तिवारी,बीबीगंज शिव पूजन सिंह, पूर्व जिला परिषद शौकत अली,प्रमुख पति इम्तियाज़ आलम उप प्रमुख बिन्देस्वर साहअकमल सम्सी,आदि मौजूद थे.
ठाकुरगंज में एक लाख 40 हजार लोगों ने लिया भाग: ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड में बनी मानव श्रृंखला में एक लाख 40 हजार लोगो भाग लिया. प्रखंड सूत्रों के अनुसार प्रखंड में बनी 36 किमी लम्बी मुख्य मानव श्रृंखला में लगभग एक लाख 30 हजार लोगो ने शिरकत की वही सहायक मानव श्रृंखला में दस हजार लोगो ने सिरकत की. वही इस दौरानउप विकास आयुक्त के साथ वरीय उपसमाहर्ता रामाशंकर और ए एस पी मुस्तैद दिखे. ठाकुरगंज थानाध्यक्ष राजेश तिवारी, गलगलिया थाना अध्यक्ष अरविन्द कुमार और पठामारी थानाध्याक्ष राहुल कुमार दल बल के साथ मौजूद थे.
उत्साह से लवरेज दिखे लोग
दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार, बहुत कम ऐसे मौके आते हैं जब एक साथ एक ही समय पर इतनी बड़ी संख्या में लोग एक दूसरे के हाथ पकड़ देश और पूरी दुनियां को शराब बंदी का सन्देश देने के लिये जमा हुए. मानव शृंखला में प्रखंड के 70 हजार से भी अधिक लोगों ने भाग लिया. कुल 28 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला कई रूटों पर बनी.बीडीओ नर्मदेश्वर झा ने बताया कि भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा दिघलबैंक से जनता (बहादुरगंज) सीमा तक करीब 16 किलोमीटर जहां 31985 लोगों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें