17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मद्य निषेध में सार्थक भूमिका निभायें स्कूल प्रधान: डीएम

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मो ग्यासुद्दीन भी मौजूद थे किशनगंज : जिला मुख्यालय स्थित रचना भवन में शनिवार को जिला के मदरसा के प्रधान मौलवी एवं जिला के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने बैठक की़ बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने की़ बैठक में जिला शिक्षा […]

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मो ग्यासुद्दीन भी मौजूद थे

किशनगंज : जिला मुख्यालय स्थित रचना भवन में शनिवार को जिला के मदरसा के प्रधान मौलवी एवं जिला के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने बैठक की़ बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने की़ बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मो ग्यासुद्दीन भी मौजूद थे़ बैठक में उपस्थित प्रधानाध्यापकों को मद्य निषेध द्वितीय चरण की सफलता तथा 21 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला निर्माण की तैयारी से संबंधित बातें बतायी गयी़ जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि शराबबंदी सिर्फ प्रशासन की जिम्मेवारी नहीं इसे पूर्ण रूपेण बंद करने में जिलेवासियों का भी पूर्ण सहयोग आवश्यक है़ शिक्षकों को भी इसे जिम्मेदारी के रूप में लेकर शराबबंदी में अपनी भूमिका निभानी होगी़
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी को मिल कर मद्य निषेध अभियान को सफल बनाना है एवं इस अभियान में सभी की भागीदारी जरूरी है़ बैठक में आगामी 21 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला की भी चर्चा की गयी़ बैठक मे बीईओ, डीपीओ, बीआरसी, केआरपी सारक्षता, प्रो मुसब्बीर आलम एवं जिला के प्रधानाध्यापक मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें