चमकता वर्ग कक्ष, साफ-सुथरा परिसर, वाचनालय में समाचार पत्र-पत्रिका बढ़ते बच्चे इस विद्यालय की है पहचान
Advertisement
मध्य विद्यालय बैरागीझाड़ की है विशिष्ट पहचान
चमकता वर्ग कक्ष, साफ-सुथरा परिसर, वाचनालय में समाचार पत्र-पत्रिका बढ़ते बच्चे इस विद्यालय की है पहचान ग्रामीण भी विद्यालय का साफ-सुथरा रखने में करते हैं सहयोग शिक्षकों के लिए भी लागू है ड्रेस कोड ठाकुरगंज : ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय से मात्र पांच किमी दूर अवस्थित मध्य विद्यालय बैरागीझाड़ आज जिले के सरकारी स्कूलों में अलग […]
ग्रामीण भी विद्यालय का साफ-सुथरा रखने में करते हैं सहयोग
शिक्षकों के लिए भी लागू है ड्रेस कोड
ठाकुरगंज : ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय से मात्र पांच किमी दूर अवस्थित मध्य विद्यालय बैरागीझाड़ आज जिले के सरकारी स्कूलों में अलग पहचान बना चुका है. ठाकुरगंज विधाननगर पी डब्लू डी सड़क के किनारे सखुआडाली पंचायत में अवस्थित ये विद्यालय चाहे साफ़ सफाई हो या विद्यालय में पठन-पाठन के मामले में या मध्याह्न भोजन, योजना के सही रूप से क्रियान्वयन के मामले में जिले के अन्य विद्यालयों से काफी आगे है. चमकता वर्ग कक्ष, साफ-सुथरा परिसर, वाचनालय में समाचार पत्र और पत्र पत्रिका पढ़ते बच्चे इस विद्यालय की पहचान बन चुकी है. विद्यालय की साफ-सफाई का असर गांव में भी दिखता है.
उधर, गांव को भी ग्रामीण पूरी तरह साफ़-सुथरा रखने का प्रयास करते हैं. जिले के निजी विद्यालयों में भले ही शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड नहीं है परन्तु ठाकुरगंज के इस सरकारी विद्यालय में शिक्षकों के लिए भी ड्रेस कोड है. और यह सब संभव हो पाया विद्यालय के प्रधान शिक्षक जहांगीर आलम के अथक प्रयासों से. कभी क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी रहे जहांगीर आलम जिस प्रकार विद्यालय का संचालन करते हैं वह जिले के अन्य विद्यालयों के लिए नजीर बन सकती है. सुबह विद्यालय के शुरू होने से लेकर शाम को बंद होने तक प्रधान शिक्षक के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक जिस प्रकार सक्रिय रहते हैं
वो अन्य विद्यालयों के उन शिक्षकों के लिए एक सबक है जो विद्यालय को पिकनिक स्पॉट समझते हैं. विद्यालय में प्रतिदिन होने वाली प्रार्थना के समय सभी छात्र-छात्रा परिसर में पहुंच जाते हैं. प्रार्थना के पूर्व संपूर्ण स्कूल परिसर बच्चों द्वारा साफ़ किया जाता है. विद्यालय परिसर से निकलने वाली गंदगी के निष्पादन की भी उचित व्यवस्था की गयी है. मध्याह्न भोजन के पूर्व सभी बच्चे साबुन से हाथ धोयें इसकी निगरानी खुद शिक्षक करते हैं. वहीं बच्चे पेड़ों से गिरने वाले पत्ते भी परिसर में तुरंत डस्टबिन में डाल देते हैं. विद्यालय में बनने वाला मध्याह्न भोजन भी अन्य विद्यालयों के लिए सीख साबित हो सकती है. विद्यालय में मीनू के अनुसार हरी सब्जी छात्रों को दी जाती है.
विद्यालय का सबसे आकर्षण का केंद्र वाचनालय है .
स्टैंड पर समाचार पत्र के साथ राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाएं उपलब्ध रहती हैं. बच्चों के साथ ग्रामीण भी समाचार पत्र पढ़ कर देश दुनिया से खुद को जोड़ते हैं.
राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए हुआ विद्यालय का चयन
स्वच्छता और साफ़-सफाई मामले में राज्य के जिन सबसे बेहतरीन 11 सरकारी विद्यालयों की सूची केंद्र सरकार को राज्य सरकार के द्वारा भेजी गयी है उसमें मध्य विद्यालय बैरागीझाड़ भी शामिल है. इसके पूर्व पांच सितंबर 2014 को शिक्षक दिवस के दौरान विद्यालय स्वच्छता, साफ सफाई आदि विषयों को लेकर जिले के डीएम विद्यालय के प्रधान शिक्षक को सम्मानित कर चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement