ट्रक के नीचे फंसी बाइक.
Advertisement
ट्रक की चपेट में आने से पूर्व मुखिया पुत्र जख्मी
ट्रक के नीचे फंसी बाइक. किशनगंज : शहर के पश्चिमपाली चौक के समीप किशनगंज ठाकुरगंज रोड पर लाइन पाड़ा धोबीघाट निवासी 45 वर्षीय उत्तम सिन्हा सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गये़ बैसा पंचायत के बैसा पूर्व मुखिया मनोरंजन सिंह के बड़े पुत्र उत्तम सिन्हा अपने कार्य को समाप्त कर किशनगंज अपने निज निवास […]
किशनगंज : शहर के पश्चिमपाली चौक के समीप किशनगंज ठाकुरगंज रोड पर लाइन पाड़ा धोबीघाट निवासी 45 वर्षीय उत्तम सिन्हा सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गये़ बैसा पंचायत के बैसा पूर्व मुखिया मनोरंजन सिंह के बड़े पुत्र उत्तम सिन्हा अपने कार्य को समाप्त कर किशनगंज अपने निज निवास की ओर लौैट रहे थे़ उत्तम सिन्हा अपने मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर बाइक बीआर37 4723 से आ रहे थे़ सामने आ रही डब्लूबी59ए 4821 नंबर की ट्रक से टकराने के कारण दुर्घटना हो गयी़
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों वाहन आमने-सामने थी़ लोगों ने कहा कि बाइक चालक वाहन चलाने के क्रम में मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था, जिसके कारण अचानक ट्रक को अपने साइड में देख उसका संतुलन बिगड़ गया जिसके वजह से वह अपने आप काबू ना रखते हुए ट्रक के पहिये के नीचे आ गया़ घटना के तुरंत बाद मौजूद लोगों ने घायल युवक को सदर अस्पताल लाया गया़ जहां मौजूद चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज कर घायल को सिलीगुड़ी रेफर कर दिया़ युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement