किशनगंज : अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक के निर्देश पर सीओ रमण कुमार ने भेरियाडांगी ब्लॉक चौक पर स्थित मद्य निषेध चेक पोस्ट पर शुक्रवार देर रात 10 कोयला लदे और 4 ओवर लोडेड ट्रकों को जब्त किया. जब्त सभी ट्रकों को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में रखा गया है़ जब्त ट्रकों में से 10 ट्रकों में अवैध कोयला लदा हुआ है़
कोयला का अवैध कारोबार असम से लेकर कई राज्यों में फैला हुआ है़ सेलटैक्स, खनन एवं परिवहन विभाग से मिलीभगत कर कोयला माफिया वर्षों से इन विभागों के करो की चोरी कर धन्ना सेठ हो गये है़ दालकोला स्थित बिहार चेक पोस्ट कोयला माफियाओं का प्रमुख अड्डा बना हुआ है़ इनमें काबातुल्लाह उर्फ मुन्ना काबा, परवेज तबरेज कोयला के अवैध कारोबार के सरगना है़ विगत कई महीने में प्रशासनिक अधिकारियों को जब कोयला के अवैध कारोबार के संबंध में पता चला तब से किशनगंज,
अररिया, पूर्णिया में दर्जनों ट्रक पकड़े गये है़ प्रशासनिक अधिकारी जब्त ट्रकों को पकड़ कर संबंधित विभागों को देते है तो संबंधित विभाग के कार्रवाई करने में हाथ थर थराते है़ आखिर हाथ कार्य भी क्यों नहीं इतने वर्षों से माफियाओं का जो नमक खाया है उसका हक अदा तो करना ही चाहिए़