14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 कोयला व चार ओवरलोड ट्रक जब्त कोयला माफिया में हड़कंप

किशनगंज : अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक के निर्देश पर सीओ रमण कुमार ने भेरियाडांगी ब्लॉक चौक पर स्थित मद्य निषेध चेक पोस्ट पर शुक्रवार देर रात 10 कोयला लदे और 4 ओवर लोडेड ट्रकों को जब्त किया. जब्त सभी ट्रकों को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में रखा गया है़ जब्त ट्रकों में से 10 ट्रकों […]

किशनगंज : अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक के निर्देश पर सीओ रमण कुमार ने भेरियाडांगी ब्लॉक चौक पर स्थित मद्य निषेध चेक पोस्ट पर शुक्रवार देर रात 10 कोयला लदे और 4 ओवर लोडेड ट्रकों को जब्त किया. जब्त सभी ट्रकों को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में रखा गया है़ जब्त ट्रकों में से 10 ट्रकों में अवैध कोयला लदा हुआ है़

कोयला का अवैध कारोबार असम से लेकर कई राज्यों में फैला हुआ है़ सेलटैक्स, खनन एवं परिवहन विभाग से मिलीभगत कर कोयला माफिया वर्षों से इन विभागों के करो की चोरी कर धन्ना सेठ हो गये है़ दालकोला स्थित बिहार चेक पोस्ट कोयला माफियाओं का प्रमुख अड्डा बना हुआ है़ इनमें काबातुल्लाह उर्फ मुन्ना काबा, परवेज तबरेज कोयला के अवैध कारोबार के सरगना है़ विगत कई महीने में प्रशासनिक अधिकारियों को जब कोयला के अवैध कारोबार के संबंध में पता चला तब से किशनगंज,

अररिया, पूर्णिया में दर्जनों ट्रक पकड़े गये है़ प्रशासनिक अधिकारी जब्त ट्रकों को पकड़ कर संबंधित विभागों को देते है तो संबंधित विभाग के कार्रवाई करने में हाथ थर थराते है़ आखिर हाथ कार्य भी क्यों नहीं इतने वर्षों से माफियाओं का जो नमक खाया है उसका हक अदा तो करना ही चाहिए़

क्या है कोयला के अवैध कारोबार
असम से आने वाला कोयला प्रमुख तौर पर ईंट भट्ठों में सप्लाई किया जाता है़ ट्रकों की भार क्षमता के लिए परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुरूप ही कोयला की खरीदारी का कागजात होता है़ क्षमता से अधिक लदे कोयला का न तो खरीदारी का कागज होता है अतिरिक्त इस माल का खनन सेलटैक्स किसी भी प्रकार का वैध कागजात नहीं रहता है़ इसके अलावा अन्य राज्य के कोयले की आपूर्ति करने पर लगने वाले खनन एवं सेलटैक्स सुविधा शुल्क संबंध कोई कर नहीं चुकाया जाता है़
क्या कहते हैं एसडीओ
एसडीओ मो शफीक ने कहा कि कोयला से संबंधित राजस्व प्राप्त करने वाले विभगा सही तरीके से कार्य नहीं कर रही है़ जिसका लाभ लेते हुए कोल माफिया राजस्व चोरी कर सरकार के करोड़ों रूपये राजस्व का क्षति पहुंचा रहे है़ उन्होंने कहा कि कोयला माफियाओं के विरुद्ध यह अभियान जारी रहेगा़ उन्होंने बताया कि जब्त ट्रकों को सीओ ने खनन विभाग को सौंपा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें