नोटबंदी के खिलाफ़ जन अधिकार पार्टी(लो) के जिला अध्यक्ष प्रो (डाॅ)गुलरेज रोशन रहमान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा किशनगंज एनएच 31 पहुंच बीच सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
Advertisement
सड़क पर उतरे कार्यकर्ता विरोध . नोटबंदी के खिलाफ जाप ने िकया प्रदर्शन
नोटबंदी के खिलाफ़ जन अधिकार पार्टी(लो) के जिला अध्यक्ष प्रो (डाॅ)गुलरेज रोशन रहमान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा किशनगंज एनएच 31 पहुंच बीच सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. किशनगंज : गुरुवार को नोटबंदी के खिलाफ़ जन अधिकार पार्टी(लो) के जिला अध्यक्ष प्रो(डाॅ)गुलरेज रोशन […]
किशनगंज : गुरुवार को नोटबंदी के खिलाफ़ जन अधिकार पार्टी(लो) के जिला अध्यक्ष प्रो(डाॅ)गुलरेज रोशन रहमान के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किशनगंज एनएच 31 पहुंच बीच सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जन अधिकार पार्टी (लो) के बैनर तले नोटबंदी के ताना शाही फैसले के खिलाफ़ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. जाप जिलाध्क्ष प्रो गुलरेज श्री रहमान ने कहा की नोटबंदी के समर्थन करने वाले गरीब, मजदूर किसान और युवा एवं छात्रों के दुशमन हैं.
प्रधानमंत्री के कैशलेस भारत का दिवास्वपन कोरा सपना ही है.
क्योंकि भारत में गरीबी एवं अपेक्षाकृत कम साक्षरता के कारण यह लागू करना संभव नहीं है. नोटबंदी के फैसले से पूरे भारत में आर्थिक मंदी ही नहीं बल्कि आर्थिक आराजकता जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिले के सभी प्रखंडों से आये कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए श्री रहमान ने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ यह आंदोलन आमजनों के हित में है. उधर एनएच 31 जाम होते ही प्रशासनिक पदाधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ बस स्टैंड के समीप पहुंच गये. आंदोलनकारियों को समझा-बुझाकर जाम हटा दिया गया. सड़क लगभग एक घंटे तक जाम रहा. आंदोलन में जाप जिलाध्यक्ष गुलरेज रोशन रहमान के अलावे उपाध्यक्ष फैयाज आलम-नाजिम अहमद, युवा शक्ति जिला अध्यक्ष नासिक नदीर ,युवा परिसद जिला अध्यक्ष फर्हान अख्तर,जिला महा सचिव वकार अहद,जिला महासचिव अबु नसर रहमानी,जिला प्रधान महासचिव जावेद आलम,गोसुल आलम,किशनगंज प्रखंड युवा अध्यक्ष शौकत,युवा जिला उपध्य्क्ष रिहान फज़ल, अली,जिला सचिव आज़ाद आलम,जिला महा सचिव मुनतखा आलम ,मुन्नी मोरेनदि,सुरूज मुनी, सुमिंतरा.बब्लू हन्सदा,अविनाश सोरेन आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement