10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्टम ने जब्त किये 426 किलो सुपारी, कॉस्मेटिक

कार्रवाई. जोगबनी के टिकुलिया बस्ती में की गयी छापेमारी फारबिसगंज कस्टम िवभाग की टीम ने बुधवार को जाेगबनी के टिकुलिया बस्ती में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में सुपारी व कॉस्मेटिक सामान जब्त की. छापेमारी के बाद से ही जाेगबनी के व्यापारियों में दशहत का माहौल व्याप्त है. फारबिसगंज : फारबिसगंज कस्टम अधिकारियों द्वारा मंगलवार की […]

कार्रवाई. जोगबनी के टिकुलिया बस्ती में की गयी छापेमारी

फारबिसगंज कस्टम िवभाग की टीम ने बुधवार को जाेगबनी के टिकुलिया बस्ती में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में सुपारी व कॉस्मेटिक सामान जब्त की. छापेमारी के बाद से ही जाेगबनी के व्यापारियों में दशहत का माहौल व्याप्त है.
फारबिसगंज : फारबिसगंज कस्टम अधिकारियों द्वारा मंगलवार की शाम जोगबनी के टिकुलिया बस्ती के एक घर में छापामारी कर बड़ी मात्रा में नेपाली सुपारी व नकली कस्टम के सामान जब्त किये गये. कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त आरपी सिन्हा के निर्देश मंगलवार की देर शाम की गयी छापामारी में जोगबनी कस्टम व एसएसबी के आला अधिकारी भी शामिल थे.
जानकारी मुताबिक नेपाल से तस्करी कर इन सामानों को उक्त घर में भंडारण कर रखा जा रहा था. जब्त सामानों की अनुमानित कीमत तीन लाख के करीब है. छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे कस्टम इंस्पेक्टर एलके पाठक ने स्थानीय कस्टम कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विभाग को इस संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी.
इस पर कार्रवाई करते हुए जोगबनी के टिकुलिया बस्ती व हाजी मुहल्ला के समीप पिंटू कुमार नामक एक युवक के घर में छापेमारी की गयी. घर में नेपाल से तस्करी के जरिये लाकर बड़ी मात्रा में कॉस्मेटिक व सुपारी का भंडारण किया गया था. इंस्पेक्टर पाठक ने कहा कि छापामारी में 426 किलो सुपारी, फेयर एंड लवली क्रीम के छोटे बड़े कुल 82 सौ चार पाउच, 320 ग्राम सनसिल्क सैंपू के 39 डिब्बे, नेपाली लक्स साबुन 1620 पीस जब्त किया गया है. इन सामानों की अनुमानित कीमत तीन लाख के करीब है. छापामारी दल में कस्टम अधीक्षक अरूण प्रसाद, इंस्पेक्टर एलके पाठक, नवनीत कुमार, सिपाही अंजनी कुमार मिश्रा, सदन प्रसाद, सत्येंद्र कुमार, वरुण यादव के अलावा जोगबनी कस्टम के अधिकारी व एसएसबी बथनाहा के अधिकारी शामिल थे.
जब्त सामान दिखाते कस्टम के अधिकारी.
कस्टम जोगबनी व एसएसबी अधिकारी भी थे छापेमारी में शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें