कथामृत. जगन्नाथ मंदिर से िनकाली गयी शोभायात्रा, बोले प्रपन्नजी महाराज
Advertisement
भागवत में ही परमात्मा के दर्शन भक्तों में होता है भगवान का वास
कथामृत. जगन्नाथ मंदिर से िनकाली गयी शोभायात्रा, बोले प्रपन्नजी महाराज ठाकुरगंज : भागवत में परमात्मा के दर्शन होते हैं, भागवत में ही परमात्मा विराजमान हैं. मन को एकाग्र कर कथा का श्रवण करें और अपने जीवन को सुखमय और सफल बनायें, यही भागवत का सार है. भागवत में बारह स्कंध है और सात दिनों तक […]
ठाकुरगंज : भागवत में परमात्मा के दर्शन होते हैं, भागवत में ही परमात्मा विराजमान हैं. मन को एकाग्र कर कथा का श्रवण करें और अपने जीवन को सुखमय और सफल बनायें, यही भागवत का सार है. भागवत में बारह स्कंध है और सात दिनों तक हम इसका चिंतन, मनन कर कथा का श्रवण करेंगे. ये बातें कथाव्यास राष्ट्रीय युवा संत नवराज प्रपन्न जी महाराज ( हरिद्वार ) ने बुधवार को कही. वे सात दिन तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा के बाद भक्तों को संबोधित कर रहे थे इस दौरान उन्होंने कथा का वाचन करते हुए कहा कि हम परमात्मा स्वरूप उस प्रभु की कथा सुनेंगे. जो हमारे घर में विराजमान है और हम उनकी सेवा करते हैं.
उन्होंने कहा जब भी हम कथा सुनने घर से निकले तो यह जरूर कहें कि लड्डू गोपाल हम आपकी कथा सुनने जा रहे हैं. युवा संत नवराज प्रपन्न जी महाराज के अनुसार कई जन्म लेने के बाद ही हमें भागवत कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि परमात्मा का मुख्य कार्य विश्व को प्रकट करना, उसका पालन करना और कल्याण व विसर्जन करना होता है. सात दिनों तक हम कथा के माध्यम से आपको जगाने आये हैं, भागवत गंगा के श्रवण से आप अपने जीवन को सफल बनायें. इसके पूर्व जगन्नाथ मंदिर से शोभायात्रा निकली. कथा वाचक नवराज प्रपन्न जी महाराज हरिद्वार के नेतृत्व में निकली यह शोभा यात्रा नगर का परिभ्रमण कर कथा स्थल नारायणी मंदिर पहुंची. इसमें मुख्य यजमान राधेश्याम गाड़ोदिया और उनकी धर्मपत्नी तारा देवी ने भागवत पुराण को अपने सर पर धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उनके पुत्र बनवारी अग्रवाल,सुधा देवी, पवन अग्रवाल, बबिता देवी,रोशन अग्रवाल और रीमा अग्रवाल के साथ देवकी अग्रवाल, मोहन जैन, गोपाल केजड़ीवाल, संतोष मलचंदका, चंद्रशेखर अग्रवाल, राज कुमार अग्रवाल, भोमराज गाड़ोदिया, मिश्री लाल गाड़ोदिया, सावरमल केजड़ीवाल, निकेश, त्रिलोक अग्रवाल, कृष्ण अग्रवाल, पन्ना सिंह, बबलु केजड़ीवाल, शेखर चंद्र केजड़ीवाल, अभिषेक गाड़ोदिया, मंजीत अग्रवाल, राजा सिंह, अप्पू केजड़ीवाल, रोकी अग्रवाल,कौशल अग्रवाल, मनीष गाड़ोदिया, कमलेश केजड़ीवाल, यश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल,पंकज अग्रवाल, अंकित अग्रवाल,अभिषेक, मनोज चौधरी विश्वास अग्रवाल के अलावे बड़ी संख्या में महिलाये शामिल थी. राधे राधे नारे लगाती महिला पुरुष इस दौरान नाचते गाते चल रहे थे.इस दौरान राधा कृष्ण और राम सीता लक्ष्मण और हनुमान बनाये गये थे जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ था.
रास्ते भर हो रही थी सेवा : शोभायात्रा के दौरान जगन्नाथ मंदिर से नारायणी मंदिर तक के दो किमी लंबे रास्ते पर कई जगहों पर भक्तो को जल और शर्बत चॉकलेट भी उपलब्ध करवाई गई.संतोष अग्रवाल, केजड़ीवाल भवन, मनीष गाड़ोदिया के आवास के अलावे त्रिलोक अग्रवाल भक्तो बीच पानी, शरबत, ड्राई फ्रूट और चाकलेट का वितरण किया गया.
सुरक्षा के थे व्यापक बंदोबस्त : इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त प्रसाशन ने किये थे.थानाध्यक्ष राकेश तिवारी सदल बल के साथ सम्पूर्ण शोभा यात्रा के दौरान मुस्तेद दिखे. इस दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में अंचलाधिकारी मो इस्माइल भी थे.वही शोभायात्रा के दौरान ट्रैफिक के मार्ग में भी आंशिक बदलाव किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement