21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी के 61 ऊंट बरामद

कार्रवाई . मिली सूचना पर खगड़ा हाट के ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज स्वयंसेवी संस्था द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर मंगलवार रात पुलिस ने की कार्रवाई. किशनगंज : ऊंटों की सुरक्षा एवं संरक्षा पर कार्य कर रहे स्वयं सेवी संस्था के द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर किशनगंज पुलिस ने बड़ी संख्या में […]

कार्रवाई . मिली सूचना पर खगड़ा हाट के ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज

स्वयंसेवी संस्था द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर मंगलवार रात पुलिस ने की कार्रवाई.
किशनगंज : ऊंटों की सुरक्षा एवं संरक्षा पर कार्य कर रहे स्वयं सेवी संस्था के द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर किशनगंज पुलिस ने बड़ी संख्या में ऊंटों को जब्त किया है़ मंगलवार देर रात खगड़ा हाट परिसर में पुलिस द्वारा की गयी इस कार्रवाई में 61 ऊंट बरामद हुए है़ं बरामद ऊंटों का कोई मालिक या दावेदार नहीं होने की स्थिति में पुलिस ने किशनगंज सीओ राकेश रमण के आवेदन पर खगड़ा हाट के ठेकेदार अमित कुमार दास के विरुद्ध कांड संख्या 543/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है़ ज्ञात हो कि पशु तस्करी के लिए किशनगंज कॉरिडोर बना हुआ है़ हाट और मेला के नाम पर राजस्थान से सैकड़ों की संख्या में ऊंटों को किशनगंज लाया जाता है़
किशनगंज से इन ऊंटों को रात के अंधेरे में छोटे-छोटे खेप में बांग्लादेश की सीमा पार करा दिया जाता है़ इस पूरे मामले में स्थानीय पशु तस्कर एवं हाट ठेकेदार के साथ-साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है़ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि किसी एनजीओ की गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी है़ हालांकि पुलिस को सूचना देने वाला उक्त एनजीओ सामने नहीं आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना देने वाला एनजीओ राज्य के बाहर का है़ अब सबसे अहम सवाल यह उठता है कि ऊंटों की तस्करी के संबंध में राज्य के बाहर के एनजीओ को सूचना रहती है. लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक न हो यह सोचने वाली बात है़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज के रास्ते ऊंटों की तस्करी का खेल लगातार जारी रहता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें