कोचाधामन : घर की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए अब खुल्ले पैसे कम पड़ने लगे हैं. जिन लोगों ने शुरुआत में नोट बदलवा लिए या घर की बचत का काम में लिया अब उनके सामने वापस संकट खड़ा होने लगा है. क्योंकि कहीं से भी खुल्ले पैसे नहीं मिल रहे.
Advertisement
घर से लेकर बाजार तक परेशानी
कोचाधामन : घर की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए अब खुल्ले पैसे कम पड़ने लगे हैं. जिन लोगों ने शुरुआत में नोट बदलवा लिए या घर की बचत का काम में लिया अब उनके सामने वापस संकट खड़ा होने लगा है. क्योंकि कहीं से भी खुल्ले पैसे नहीं मिल रहे. यात्रा कारोबार रोडवेज या रेल में […]
यात्रा कारोबार
रोडवेज या रेल में भी यात्रा के लिए खुल्ले पैसे नहीं हैं. पुराने नोट लोग जमा करवा चुके हैं. उनके हाथ में अब न पुराने नोट है और न ही नये. इसके अलावा खुल्ले में भी गायब है. जिसका असर बाजार व कारोबार में भी पड़ रहा है. लोग खरीदारी के लिए बाजार में पहुंच ही नहीं रहे हैं.
फल सब्जी
फल और सब्जियों का कारोबार रोजाना नकदी लेन-देन से ही होता है. इनकी सप्लाई घट गयी है. घरों में भी रोजाना सीमित मात्रा में आने वाली सब्जी अब कम हो गयी है. कारण खुल्ले पैसे नहीं होना है. इसका असर सब्जी मंडियों पर साफ देखा जा रहा है.
शिक्षा स्वास्थ्य
नये नोटों की कमी और पुराने भी जमा हो जाने का असर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर साफ नजर आने लगा है. स्कूलों में बच्चों की फीस हो या निजी अस्पतालों में इलाज, दोनों को लेकर लोग परेशान हैं.
पैसे को लेकर हुई मुख्तार की हत्या
हत्या का आरोपित सरवर आलम व अबुनसर गिरफ्तार
छिनतई के 22 हजार 500 रुपये के बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement