दिघलबैंक. भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की जी कंपनी बीओपी पिलटोल द्वारा गुरुवार सुबह नेपाल से लायी जा रही शराब को जब्त की गयी. बीओपी प्रभारी एएसआई मफभाई ऑल ने बताया कि सुबह करीब 4:25 बॉर्डर पिलर संख्या 137/2 के समीप एसएसबी जवानों द्वारा नाका पार्टी लगायी गयी थी. तभी सीमावर्ती क्षेत्र में एक व्यक्ति झोले में कुछ सामान लेकर नेपाल के तरफ से आता दिखाई दी. नाका पार्टी द्वारा उसे रुकने का इशारा किया. तो वह दूर से ही झोला फेंक कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहा. झोले की जांच की तो उसमें से 90 बोतल फाइटर ब्लैक नामक नेपाल निर्मित शराब पायी गयी. प्रत्येक बोतल 300 एमएल, कुल 27 लीटर शराब को जब्त कर कोढ़ोबाड़ी थाना को सौंप दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

