8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

9.87 करोड़ की लागत से रमजान नदी का सौंदर्यीकरण शुरू

शहर की लाईफ लाईन मानी जानेवाली रमजान नदी का अस्तिव्त बचाने की मुहिम अब सफल होती नजर आ रही है

किशनगंज

शहर की लाईफ लाईन मानी जानेवाली रमजान नदी का अस्तिव्त बचाने की मुहिम अब सफल होती नजर आ रही है. नगर परिषद क्षेत्र में 9.5 किमी लंबी रमजान नदी का 9 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य शुरू हो चुका है. इसके तहत नदी से गाद निकलना व सर्विस सड़क का निर्माण कार्य होना है. जल निःशरण एवं नियंत्रण विभाग के द्वारा पूर्व में ही डीपीआर तैयार किया गया था. सोमवार को देवघाट खगड़ा में विभाग की टीम पहुंचकर निर्माण कार्य को देख रही थी. हालांकि निर्माण कार्य की प्रक्रिया कुछ दिनों पूर्व से ही चल रही थी लेकिन बीच में गति थोड़ी धीमी हुई थी. अब तीव्र गति से निर्माण कार्य चल रहा है. नागरिकों की सुविधा के लिए नगर परिषद क्षेत्र के ढेकसरा पुल से मझिया पुल तक नदी के एक किनारे 9.5 किलोमीटर सर्विस सड़क फेबर ब्लॉक से निर्माण होगा, जो शहर के सड़क तक पीसीसी ढलाई से कनैक्टिविटी होगा, 6 फिट चौड़ी सर्विस सड़क लोगों के लिए मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक के लिए सुगम होगा. वहीं इस योजना के तहत सर्विस रोड निर्माण के साथ-साथ शहर में चार छट घाट का निर्माण भी होगा, चार छठ घाट में चूड़ीपट्टी गांधी घाट, डे-मार्केट धोबीघाट, रुईधासा रामजानकी पुल छठ घाट एवं खगड़ा स्थित देवघाट में छट घाट का निर्माण होगा. इन सभी छट घाटों पर नागरिकों के बैठने के लिए चेयर की सुविधा रहेगी. प्रत्येक छठ घाट में 60-60 लोगों के बैठने के लिए पांच-पांच फिट का चेयर बनाया जाएगा. सर्विस रोड में मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक के दौरान छठ घाट में बने चेयर में लोग बैठ कर आराम कर सकेंगे. मालूम हो कि चुनाव पूर्व सीएम के दौरे के दौरान नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के भगीरथ प्रयास से सौंदर्यकरण की स्वीकृति मिली थी. नप अध्यक्ष ने बीते 11 मार्च 2024 को शहर के देवघाट खगड़ा में रमजान नदी सफाई अभियान के तहत सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था.

क्या कहा नप अध्यक्ष

नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया कि रमजान नदी के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो चुका है. जल्द ही नगरवासियों को इस योजना का लाभ मिल सकता है. उन्होंने कहा कि इस योजना के पूरा होने से जहां रमजान नदी स्वच्छ और अविरल बहेगी तो वहीं शहर के विकास को गति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel