33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत, दूसरा गंभीर

दिघलबैंक : दिघलबैंक थाना क्षेत्र के टप्पू स्कूल चौक के निकट देव नगर के समीप ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबिक दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है़ जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया. जिसकी स्थिति […]

दिघलबैंक : दिघलबैंक थाना क्षेत्र के टप्पू स्कूल चौक के निकट देव नगर के समीप ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबिक दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है़ जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया.

जिसकी स्थिति काफी नाजुक बतायी जा रहा है़ घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर पर चार लोग सवार होकर टप्पू स्कूल चौक समीप खेतों में गोबर डाल कर दोगिरजा की ओर जा रहे थे तभी गाड़ी पर सवार अन्य सहयोगी गाड़ी चलाने की मांग की़ ट्रैक्टर चालक ने अपने सहयोगी दोस्त फतेजुल हुसैन पिता मफेजुर हुसैन को ट्रैक्टर चलाने के लिए दिया़ नया चालक फतेजुल हुसैन गाड़ी के बाइलेंस को संभाल नहीं पाया और कलवर्ट के समीप मोड़ पर पलट मार दी जिससे टै्रक्टर नीचे गड्ढे में पलट खा गयी .
गाड़ी पर सवार अन्य व्यक्ति मो गफुर पिता मो सईद, मुश्ताक पिता मजेबुल गाड़ी पलटने से पहले कूदने में सफल रहे़ वहीं चालक तफेजुल पिता मकेजुर हुसैन की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ वहीं फिरोज पिता अनसारूल हक को सर में काफी चोट लगी है वह गंभीर रूप से घायल है़ ये सभी लोग दोगिरजा निवासी है़ं
लोगों ने दोनों को स्वास्थ्य केंद्र टप्पू ले गये जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया़ वहीं डॉक्टरों के मुताबिक दूसरा व्यक्ति फिरोज के सर पर काफी चोट आयी है़ जिस कारण उसके नाक, आंख, कान, मुंह से खून निकल गया है़ उसका बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है़ इस घटना से दोगिरजा गांव में मातम पसर गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें