35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़ा एसबीआइ शाखा में केवल खाताधारियों के बदले जा रहे नोट

किशनगंज : एक ओर आम आदमी जहां पाई पाई के लिए परेशान हो रहा था वहीं दूसरी ओर एसबीआई शाखा के शाखा प्रबंधक अपना धंधा चमकाने में लगे हुए थे़ सरकार के निर्देशानुसार आम आदमी किसी भी बैंक में अपना परिचय पत्र और फार्म भर कर चार हजार रूपये तक अदला बदली कर सकता है़ […]

किशनगंज : एक ओर आम आदमी जहां पाई पाई के लिए परेशान हो रहा था वहीं दूसरी ओर एसबीआई शाखा के शाखा प्रबंधक अपना धंधा चमकाने में लगे हुए थे़ सरकार के निर्देशानुसार आम आदमी किसी भी बैंक में अपना परिचय पत्र और फार्म भर कर चार हजार रूपये तक अदला बदली कर सकता है़ चाहे उस बैंक में उस व्यक्ति का खाता हो अथवा नहीं हो़ परंतु एसबीआई खगड़ा के शाखा प्रबंधक अपना नियम लागू कर उन्हीं के रूपये अदला बदली कर रहे थे

जिनका खाता उनके बैंक में है़ नोट अदला बदली करने आने वाले लोगों को कहते थे कि खाता खुलवा लो तो नोट अदला बदली कर देंगे़ यहां बताते चले कि एसबीआई ने खगड़ा में हाल ही में शाखा का शुभारंभ किया है़ ऐसे में वहां ग्राहकों की संख्या कम है़ जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि अपने शाखा में खातों की संख्या में वृद्धि कराने के उद्देश्य से शाखा प्रबंधक लोगों की मजबूरी का फायदा उठाना चाहते है़

इस संबंध में एसबीआई खगड़ा शाखा के शाखा प्रबंधक ने पूछने पर पहले तो उन्होंने बेधड़क कहा कि जिनका खाता है उन्हीं का नोट बदली करेंगे़ बाद में उन्होंने अपने को संभालते हुए कहा कि हमारा नया और छोटा ब्रांच है़ ब्रांच में उनके अलावे मात्र एक केशियर है़ लोगों की भीड़ अधिक हो जाती है इसलिए ऐसा किया जा रहा है़

एसबीआई खगड़ा के शाखा प्रबंधक अपना नियम लागू कर उन्हीं के रूपये अदला बदली कर रहे थे जिनका खाता उनके बैंक में है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें