18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठेके के मिस्त्रियों के भरोसे विद्युत प्रमंडल

ठाकुरगंज सब विद्युत प्रमंडल में मात्र दो ही सरकारी मिस्त्री कार्यरत पौआखाली : उपभोक्ता 37 हजार और सरकारी विद्युत मिस्त्री मात्र दो हो तो क्या इस स्थिति में किसी भी सब बिद्युत प्रमंडल के दर्जनों फीडरों की बिजली आपूति को निरंतर,निर्बाध और नियमित तरीके से विभाग के लिए संभाल पाना आसान काम हो सकता है. […]

ठाकुरगंज सब विद्युत प्रमंडल में मात्र दो ही सरकारी मिस्त्री कार्यरत

पौआखाली : उपभोक्ता 37 हजार और सरकारी विद्युत मिस्त्री मात्र दो हो तो क्या इस स्थिति में किसी भी सब बिद्युत प्रमंडल के दर्जनों फीडरों की बिजली आपूति को निरंतर,निर्बाध और नियमित तरीके से विभाग के लिए संभाल पाना आसान काम हो सकता है. जी हां,कुछ ऐसा ही हाल है जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के बिजली विभाग का, जहां सब विद्युत प्रमंडल ठाकुरगंज के अंतर्गत कुल 37 हजार बिजली उपभोक्ताओं की सुधि लेने के लिए मात्र दो नियमित सरकारी बिजली मिस्त्री ही उपलब्ध है.ठाकुरगंज में पिछले दो वर्षों से यह स्थिति बनी हुई है. जहां अबतक नियमित रूप से सरकारी टेक्नीकल कर्मियों की एक भी बहाली नहीं हो सकी है.
मजबूरन इतने बड़े पैमाने पर उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखने के लिए विभाग ने ठेका पर 17 प्राइवेट बिजली मिस्त्रियों को काम पर लगा रखा है. जिनके जरिये बिजली आपूर्ति को दुरुस्त रखने का कार्य सुचारू रूप से विभाग के अधिकारी लगातार कर रहे है.उधर इस संबंध में ठाकुरगंज सब विद्युत प्रमंडल के कनीय अभियंता मुकेश कुमार ने पूछने पर उन्होंने जो जानकारी दी वह हैरान करने वाली बात है कि ठाकुरगंज और पोठिया प्रखंड की आपूर्ति ठेका पर बहाल बिजली मिस्त्रियों के भरोसे चल रहा है.
पोठिया प्रखंड में 8, ठाकुरगंज शहरी क्षेत्र में 4 और ग्रामीण क्षेत्र में 7 सहित कुल 19 बिजली मिस्त्री है. जिसमे मात्र दो ही सरकारी टेक्निकल स्टाफ है बाकि सभी ठेका पर बहाल है. इतना ही नहीं ठाकुरगंज सब विद्युत प्रमंडल के फीडरों की सप्लाई का जिम्मा भी इन्ही प्राइवेट मिस्त्रियों पर टिका हुआ है. चाहे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली ट्रांसफार्मर में आये गड़बड़ी का मामला हो या फिर ग्यारह हजार,तेतीस हजार केबी वायर में फॉल्ट हो सभी जगहों पर इन प्राइवेट मिस्त्रियों को काम करते देखा जा सकता है.
विभाग के अधिकारियों की माने तो ठाकुरगंज में टेक्नीकल कर्मियों की कमी के वजह से काफी परेशानियों को उन्हें झेलना पड़ता है. सबसे ज्यादा पोठिया प्रखण्ड में आये दिन तेतीस हजार केबी वायर में सप्लाई को लेकर हो रही दिक्कतों से अधिकारी और कर्मी परेशान रहते है इसी तरह ठाकुरगंज से पौआखाली फीडर अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में नियमित आपूर्ति को बहाल रखने में रोजाना ही विभाग को दो चार होना पड़ता है.कनीय अभियंता श्री कुमार बताते है
कि आरजीजीभीवाई के मुताबिक अगले 6 महीनों में ठाकुरगंज सब विद्युत प्रमंडल में करीब 15 हजार बिजली उपभोकता नये शामिल किये जाएंगे तब सब पावर स्टेशन के तहत फीडरों में विभाग के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति को सुचारू रूप से बहाल रख पाना काफी चुनौती का विषय साबित होगा. कनीय अभियंता मुकेश कुमार का मानना है कि बिजली की बेहतर सुधार के लिए सर्वप्रथम टेक्नीकल कर्मियों की नियुक्ति के अलावे पश्चिम बंगाल के तर्ज पर यहां भी न्यू मेंटेनेंस पॉलिसी लागू किये जाने की आवश्यकता महसूस हो रही है़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel