ठगी . स्लिप नहीं िनकलने पर युवक ने की मदद की पेशकश और बदल लिया कार्ड
Advertisement
एटीएम से उड़ा लिये 24 हजार रुपये
ठगी . स्लिप नहीं िनकलने पर युवक ने की मदद की पेशकश और बदल लिया कार्ड एएनएम नर्सिंग स्कूल की छात्रा ज्योति ने एटीएम से 1500 रुपये की िनकासी की. परंतु स्लिप नहीं िनकला. वह बार-बार स्लिप िनकालने का प्रयास कर रही थी, तभी एक युवक ने उसे मदद करने की पेशकश की और छात्रा […]
एएनएम नर्सिंग स्कूल की छात्रा ज्योति ने एटीएम से 1500 रुपये की िनकासी की. परंतु स्लिप नहीं िनकला. वह बार-बार स्लिप िनकालने का प्रयास कर रही थी, तभी एक युवक ने उसे मदद करने की पेशकश की और छात्रा का एटीएम लेकर स्लिप िनकालने लगा. इसी दौरान उसने छात्रा का एटीएम बदल लिया.
किशनगंज : आप एटीएम से रुपये निकालने जा रहे हैं और वहां कोई मदद की पेशकश करे तो जरूरी नहीं है कि उसका इरादा भी नेक हो. हो सकता है मदद के बहाने वह आपका एटीएम कार्ड बदल ले और आपको अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धोना पड़े. किशनगंज जिले में अलग-अलग एटीएम पर इस तरह के कई मामले सामने आये हैं. शनिवार को सदर अस्पताल स्थित एएनएम नर्सिंग स्कूल की छात्रा ज्योति कुमारी,
नवगछिया निवासी ने पुलिस को बताया कि वह गांधी चौक स्थित एटीएम पर रुपये निकालने गयी थी. एटीएम से 1500 रुपये भी निकाली लेकिन स्लिप नहीं निकलने पर वह बार-बार स्लिप निकालने का प्रयास कर रही थी. पीछे खड़ा एक युवक बड़े प्यार से बातें करते हुए मदद की पेशकश की.
ज्योति ने उन्हें अपना एटीएम कार्ड दे दिया. कुछ देर तक उन्होंने एटीएम से स्लिप निकालने की कोशिश की लेकिन असफल होने पर ज्योति का कार्ड वापस दे दिया. दरअसल, इस दौरान उन्होंने कार्ड को बदल दिया था. कुछ समय बाद ज्योति के मोबाइल पर सात हजार रुपये की शॉपिंग और 17 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया. इसके बाद ज्योति अपनी सहेली के साथ किशनगंज थाना पहुंची और मामला दर्ज करायी.
पीड़िता ज्योति ने बताया कि खाता इलाहाबाद बैंक शाखा नवगछिया का है. पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है. वैसे एटीएम में लगाये गये सीसीटीवी कैमरा में कार्ड बदलने का नजारा कैद हो गया है. सीसीटीवी के सहारे छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement