13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया की रहने वाली है छात्रा ज्योति

कुछ देर बाद छात्रा के मोबाइल सात हजार रुपये की शॉपिंग व 17 हजार रुपये की िनकासी का मैसेज आया उसके बाद छात्रा किशनगंज थाना पहुंची छात्रा ने बताया नवगछिया स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा का खाता है किशनगंज थाना पुलिस ने कहा, मामले की जांच की जा रही है एटीएम कार्ड बदलने का नजारा सीसीटीवी […]

कुछ देर बाद छात्रा के मोबाइल सात हजार रुपये की शॉपिंग व 17 हजार रुपये की िनकासी का मैसेज आया

उसके बाद छात्रा किशनगंज थाना पहुंची
छात्रा ने बताया नवगछिया स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा का खाता है
किशनगंज थाना पुलिस ने कहा, मामले की जांच की जा रही है
एटीएम कार्ड बदलने का नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया है
अधिक ब्याज का लालच दे वृद्ध से ठग लिया ढाई लाख
छोटी सी फल की दुकान चला कर जमा किये थे रुपये
स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
पुलिस ने बांड भरवा कर आरोपी युवक को छोड़ा
किशनगंज. अपने छोटे से फल की दुकान में हाड़ तोड़ मेहनत कर भविष्य के लिए जमा की गयी पूंजी को पड़ोस के ही एक दुकानदार द्वारा धोखे से 2.5 लाख रुपये डकार लेने के मामले को स्थानीय खगड़ा मेला गेट पर शनिवार को पंचायती कर सुलझाने का प्रयास किया गया़ परंतु आरोपी पक्ष द्वारा रुपया देने से इनकार किये जाने के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी चिंटू जैन, पिता महेंद्र जैन को पुलिस के हवाले कर दिया़ पुलिस ने आरोपी चिंटू जैन को बांड भरा कर छोड़ दिया. रुपये का अता-पता नहीं मिलने के गम से पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति का रो-रो कर बुरा हाल है.
घटना के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए पीड़ित बुजुर्ग श्याम बिहारी सिंह व उनकी पत्नी ने बताया कि आरोपी चिंटू जैन ने उन्हें झांसे में रखकर उनके 2.5 लाख रुपये ले लिये थे और तीन हजार रुपये मासिक ब्याज देने का वादा भी किया था़. उन्होंने बताया कि चिंटू ने उनके रुपयों को शारदा चिटफंड कंपनी में इनवेस्ट कर दिया था़
परंतु उसके बाद न तो चिंटू ने उन्हें प्रत्येक माह तीन हजार रुपये दिये और न ही उनके खून-पसीने की कमाई को ही लौटाया़ उन्होंने बताया कि घटना की शिकायत स्थानीय थाना में किये जाने के बाद पुलिस ने कांड संख्या 196/16 दर्ज कर ली परंतु कार्रवाई अब तक सिफर ही रही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें