हादसा. सभी लोग दुकान में बैठकर चाय व नाश्ता का लुत्फ उठा रहे थे
Advertisement
ठनका गिरने से पांच की मौत
हादसा. सभी लोग दुकान में बैठकर चाय व नाश्ता का लुत्फ उठा रहे थे घटना ठाकुरगंज प्रखंड के चपाती गांव की है़ शाम करीब छह बजे तेज हवा व हल्की बारिश के बीच जोरदार वज्रपात से एक दुकान में एकत्र पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गयी़ वहीं एक युवक गंभीर रूप […]
घटना ठाकुरगंज प्रखंड के चपाती गांव की है़ शाम करीब छह बजे तेज हवा व हल्की बारिश के बीच जोरदार वज्रपात से एक दुकान में एकत्र पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गयी़ वहीं एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया़
पौआखाली : पौआखाली थाना क्षेत्र के रसिया पंचायत के चपाती गांव में गुरूवार की शाम करीब छह बजे तेज हवा व हल्की बारिश के बीच जोरदार वज्रपात से एक दुकान में एकत्र पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गयी़ मृतकों में मोर ईंट भट्ठा के मुंशी अशोक कुमार दास 35 वर्ष पेटभरी, खेमा लाल हरिजन 40 वर्ष भोटियाभीट्ठा,
दीपक लाल सिंह लकाडुबा, हरेंद्र कुमार 50 वर्ष ठाकुरगंज का बेलबाड़ी गांव व कूच बिहार निवासी एवं मोर भट्ठा का मजदूर 30 वर्षीय मजेबुल शामिल है़ घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम में हल्की बूंदा बांदी के बीच अशोक, खेमा लाल, दीपक लाल व मजेबुल, दीपक कुमार के दुकान पर जमा हुए थे एवं चाय नाश्ता आदि कर रहे थे कि अचानक तेज गड़गड़ाहट की आवाज के साथ ठनका गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी़ इस घटना में मजेबुल का भाई आबिद बेहोश होकर गिर पड़ा़ घटना की सूचना मिलते ही पौआखाली थानाध्यक्ष महफूज आलम सदलबल घटना स्थल पर पहुंच गये़
घटना ठाकुरगंज प्रखंड के चपाती गांव की है़ शाम करीब छह बजे तेज हवा व हल्की बारिश के बीच जोरदार वज्रपात से एक दुकान में एकत्र पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गयी़ वहीं एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement