22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजेंट कर रहे थे चुनावकर्मी का काम

बहादुरगंज : भले ही राज्य निर्वाचन आयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में कराने का दावा कर रहे हो़ लेकिन उनका दावा खोखला साबित हो रहा है़ पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में आज बहादुरगंज के लौचा पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 30 का आलम ये रहा की मतदान कर्मी आराम फरमा […]

बहादुरगंज : भले ही राज्य निर्वाचन आयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में कराने का दावा कर रहे हो़

लेकिन उनका दावा खोखला साबित हो रहा है़ पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में आज बहादुरगंज के लौचा पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 30 का आलम ये रहा की मतदान कर्मी आराम फरमा रहे थे और अभिकर्ता मतदान कर्मी का काम कर रहे थे़ यानी बैलेट पेपर को फाड़ कर मतदाताओं को देना ,मतदाताओं के अंगूठे का निशान या हस्ताक्षर लेना़ साथ ही उसे ये भी बता देना कि वोट किसे देना है़ बताते चलें कि अभिकर्ता का काम सिर्फ मतदाता को मतदान करने से पूर्व उसे पहचानकर्ता के रूप में पहचानना है़ अभिकर्ता किसी एक प्रत्याशी के लिए बूथ पर तैनात होते हैं ताकि बोगस रोका जा सके़ उसे चुनाव प्रक्रिया के कागजात से दूर रखा जाता है़ लेकिन इस बूथ में तो चुनाव कर्मी मूक दर्शक बने बैठे है और अभिकर्ता सारा चुनाव प्रक्रिया को संभाल रखा है़ निर्वाचन नियमानुसार चुनाव कार्य के लिए तीन मतदान कर्मी होते है़ एक पीठासीन पदाधिकारी होते है ,साथ ही एक महिला की भी तैनाती होती है जो की महिला मतदाता को पहचान करती है़ जब पीठासीन पदाघिकारी से संपर्क किया गया तो वे लाल पीले हो गए़ जबकि अभिकर्ता का कहना है की चुनाव प्रक्रिया में देरी होने की वजह से उन्होंने कमान संभाले रखा़
इंटर साइंस : किशनगंज जिला के टॉप टेन छात्रों की सूची
रोल नंबर छात्र का नाम कॉलेज प्राप्तांक
10178 प्रशांत कुमार गर्वनमेंट इंटर स्कूल, किशनगंज 399
10053 सुमित कुमार साहा +2 नेशनल हाईस्कूल, किशनगंज 391
10049 आदित्य कुमार गर्वनमेंट इंटर स्कूल, किशनगंज 384
10061 गोविंद कुमार अग्रवाल एसएच इंटर कॉलेज, तुलसिया 384
10182 राजा कुमार गर्वनमेंट इंटर स्कूल, किशनगंज 382
10198 सौरभ कुमार सिन्हा गर्वनमेंट इंटर स्कूल, किशनगंज 379
10006 अनुराधा कुमारी साह गर्वनमेंट इंटर स्कूल, किशनगंज 379
10066 अर्नव कुमार इंटर स्कूल, किशनगंज 375
10061 दाउद फजल बहादुरगंज कॉलेज, बहादुरगंज 375
10106 मनीष कुमार गर्वनमेंट इंटर स्कूल, किशनगंज 375

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें