23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में घायल युवक की मौत

दिघलबैंक(किशनगंज) : सोमवार को टप्पू बुआलदह के समीप मोटरसाइिकल के पेड़ से टकरा जाने के कारण घायल बंटी अंसारी की मौत हो गयी़ ज्ञात हो सोमवार को वह दिघलबैंक से अपने घर बहादुरगंज जा रहा था कि टप्पू बुआलदह के समीप उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी़ जिससे युवक की इलाज के दौरान […]

दिघलबैंक(किशनगंज) : सोमवार को टप्पू बुआलदह के समीप मोटरसाइिकल के पेड़ से टकरा जाने के कारण घायल बंटी अंसारी की मौत हो गयी़ ज्ञात हो सोमवार को वह दिघलबैंक से अपने घर बहादुरगंज जा रहा था कि टप्पू बुआलदह के समीप उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी़ जिससे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई़

जिससे उसके सर पर गंभीर चोट आयी थी एवं घटना स्थल पर शरीर से खून भी अधिक निकल गया था़ दिघलबैंक पुलिस ने घायल बंटी को टप्पू अस्पताल में भर्ती कराया मगर शरीर से अधिक खून निकल जाने के कारण डॉक्टरों ने रेफर कर दिया़ घायल के परिजनों ने उसे एमजीएम ले गये मगर बंटी ने वहां पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया़ मृतक बंटी पिता स्व सोहराब आलम अंसारी ग्राम पिड़अली हसन चौक वार्ड 8 बहादुरगंज का निवासी था़
उसके चाचा मो कफील अंसारी बताते है कि बंटी के पिता सोहराब अली की भी मौत एक वर्ष पूर्व हृदय गति रूक जाने के कारण हुई थी़ अब इस साल बंटी की मौत हो गयी़ इस खबर को सुनते ही पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है़ शव का पोस्टमार्टम कर लाया गया़ शव कोदेखने के लिए लोगों की भीड़ उनके घर पर लगा हुआ था़
उसके चाचा ने बताया कि उसके भतीजा के साथ उसका दोस्ता मुर्तजा पिता अबुल लहम गया हुआ था़ सड़क हादसा होने के बाद से ही वह गायब हो गया़ अगर घटना की सूचना परिवार वालों को ससमय मिल जाता तो शायद बंटी अंसारी जिंदा रहता़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें