12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव सामग्री का वितरण

पंचायत चुनाव. पांचवें चरण के चुनाव के िलए मिली सामग्री मंगलवार को कुल 133797 मतदाता 274 मतदान केंद्रों पर अपना अपना वोट डाल सकेंगे़ बहादुरगंज : पांचवें चरण में मंगलवार को होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर रविवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार प्रसार का कार्य समाप्त हो गया़ इससे पहले चुनावी प्रशासनिक तैयारियों […]

पंचायत चुनाव. पांचवें चरण के चुनाव के िलए मिली सामग्री

मंगलवार को कुल 133797 मतदाता 274 मतदान केंद्रों पर अपना अपना वोट डाल सकेंगे़
बहादुरगंज : पांचवें चरण में मंगलवार को होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर रविवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार प्रसार का कार्य समाप्त हो गया़ इससे पहले चुनावी प्रशासनिक तैयारियों के बीच रविवार को स्थानीय मार्केटिंग यार्ड परिसर में चुनाव संबंधी संशाधनों को भेज दिया गया़ मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शशिभूषण सुमन की देख रेख में अलग अलग 8 काउंटरों पर संबंधित चुनाव कर्मियों व पोलिंग पार्टी को मतदान नियुक्ति पत्र के साथ ही अग्रिम भुगतान का वितरण करवाया गया़ दिन भर किसी मेले सा दृश्य प्रतीत हो रहा था़ मौके पर निर्वाची पदाधिकारी श्री सुमन ने तैयारी के बाबत बताया कि
पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल मंगलवार को कुल 133797 मतदाता 274 मतदान केंद्रों पर अपना अपना वोट डाल सकेंगे़ शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर कुल बूथ 274 में से 107 बूथ संवेदनशील तथा 78 अतिसंवेदनशील बूथ की श्रेणी में रखा गया है़ निर्वाची पदाधिकारी श्री सुमन के अनुसार उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय समेशर आदर्श मतदान केंद्र होगा़ वहीं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लोहागाड़ा हाट स्थित मतदान केंद्र को वेब कास्टिंग सुविधा से लैस किया गया है़ जहां का मतदान कार्य जरूरत अनुसार सीधे नेट स्क्रीन पर देखा जा सकता है़
पांचवें चरण की तैयारी पूरी
किशनगंज ़ पंचायत एवं ग्राम कचहरी आम निर्वाचन 2016 के तहत जिले के बहादुरगंज में कल पांचवे चरण में मतदान संपन्न कराया जायेगा़ शांतिपूर्ण वातावरण में स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है़ बहादुरगंज प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 133191 है जिसमें 70912 पुरूष और 62275 महिला एवं 4 तृतीय लिंग के मतदाता है़ बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 3 जिला परिषद सदस्य, 20 मुखिया, 20 सरपंच, 27 पंचायत समिति सदस्य, 274 ग्राम पंचायत सदस्य एवं 274 ग्राम कचहरी पंच के निर्वाचन के लिए वोट डाले जायेंगे़ प्रखंड क्षेत्र में कुल 277 मतदान केंद्र बनाये गये है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें