24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों की शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

वाहन में डिजिटल लॉक को कंपनी के कर्मचारी ही खोल सकते है़ं ट्रक को उत्पाद विभाग के कार्यालय में रखा गया है़ किशनगंज : किशनगंज फरिंगगोला मद्य निषेध चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक चालक नशे में पाया गया़ चेक पोस्ट में तैनात अधिकारियों द्वारा वाहनों की तलाशी के दौरान ट्रक को जब रोका […]

वाहन में डिजिटल लॉक को कंपनी के कर्मचारी ही खोल सकते है़ं ट्रक को उत्पाद विभाग के कार्यालय में रखा गया है़
किशनगंज : किशनगंज फरिंगगोला मद्य निषेध चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक चालक नशे में पाया गया़ चेक पोस्ट में तैनात अधिकारियों द्वारा वाहनों की तलाशी के दौरान ट्रक को जब रोका गया तो पता चला कि ट्रक में शराब लोड है़ उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि ट्रक पर लोड शराब के कागजात सही है पर चालक बलिया निवासी बबलू यादव शराब के नशे में था़ चालक को तुरंत उत्पाद विभाग के कार्यालय भेज दिया गया़ जहां उसकी जांच ब्रेथ इन्हेलर से की गयी़ उसकी शराब की मात्रा 265.1 मिलीग्राम पायी गयी जो सामान्य से कई गुणा ज्यादा है़
वहीं चेक पोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग के एसआई ललन प्रसाद तथा सहायक अवर निरीक्षक सुबोध कुमार ने कहा कि शहर में शराब से जुड़े किसी भी मामले में बख्शा नहीं जायेगा़ मौके पर तैनात उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि ट्रक में कुल 11 लाख 73 हजार का शराब लोड है़ लेकिन वाहन में डिजिटल लॉक को कंपनी के कर्मचारी ही खोला सकते है़ ट्रक को उत्पाद विभाग के कार्यालय में रखा गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें