Advertisement
शराब के साथ दो गिरफ्तार
पुलिस ने अन्य लोगों को भी िहरासत में िलया िजन्हें बाद में छोड़ िदया कोचाधामन : शुक्रवार को कोचाधामन थानाध्यक्ष सीपी यादव ने चरघरिया आदिवासी टोला से देसी शराब बनाने व खरीद कर ले जाने के क्रम में एक महिला व पुरूष को गिरफ्तार कर लिया़ गिरफ्तार महिला शांति देवी हांसदा शराब बनाकर बेच रही […]
पुलिस ने अन्य लोगों को भी िहरासत में िलया िजन्हें बाद में छोड़ िदया
कोचाधामन : शुक्रवार को कोचाधामन थानाध्यक्ष सीपी यादव ने चरघरिया आदिवासी टोला से देसी शराब बनाने व खरीद कर ले जाने के क्रम में एक महिला व पुरूष को गिरफ्तार कर लिया़ गिरफ्तार महिला शांति देवी हांसदा शराब बनाकर बेच रही थी वहीं अकालू लाल ऋषिदेव चुलाई शराब लेकर जा रहा था़ वहीं संदह के आधार पर हरिहर प्रसाद यादव एवं रामेश्वर यादव को भी पकड़ कर थाना लाया गया है़
बाद में दोनों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया़ शांति देवी हांसदा पति लखी हेंब्रम सरघरिया एवं अकालू लाल ऋषिदेव पिता स्व नेपटू लाल ऋषिदेव साकिन पचहरा को जेल भेज दिया गया़ थानाध्यक्ष के अनुसार अकालू लाल एक गैलेन में चार लीटर चुलाई शराब लेकर शीतलनगर के रास्ते अपने गांव पचहरा जा रहा था़
उससे पूछताछ के क्रम में तथ्य सामने आया और इसी के आधार पर चुलाई शराब बनाने वाली शांति देवी हांसदा के घर की जांच की गयी़ वहां मौजूद सामान के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement