किशनगंज : स्थानीय लहरा फुलवारी स्थित पीएम कौशल विकास केंद्र में विगत दिनों चोरी गये सामानों के सोमवार प्रात: केंद्र के समीप सुरक्षित पाये जाने से इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि दो कंप्यूटर व माउस को छोड़ अन्य 8 कंप्यूटर व लैब के कीमती सामानों की बरामदगी से लोगों ने राहत की सांस ली है.
अज्ञात चोरों द्वारा पहले चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने व दो दिनों के बाद ही बोरे में भर कर सारे सामानों को वापस केंद्र के समीप खेत पर छोड़ दिये जाने से लोग सकते में है. हालांकि स्थानीय पुलिस मामले में पुलिसिया दबाव का परिणाम बता रही है. टाउन थानाध्यक्ष प्रमोद राय ने बताया कि घटना को आपसी रंजिश के कारण अंजाम दिया गया था. उन्होंने बताया कि पीड़ित केंद्र संचालक द्वारा दिये गये मोबाइल नंबर को पुलिस द्वारा सर्विलांस में दिये जाने के बाद मोबाइल का लोकेशन घटनास्थल के आस पास ही था.
उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है परंतु पुलिस मामले की जांच में जुटी है तथा बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. प्रशिक्षण केंद्र के प्रबंधक मतीन इकबाल ने बताया कि चोरी की गयी सामग्री में दस सेट मॉनीटर, दस पीस यूपीएस, दस पीस की बोर्ड तथा इतनी ही संख्या में माउस एवं सीपीयू शामिल हैं.