बाइक सवार की मौत
Advertisement
दुखद . दिघलबैंक-बहादुरगंज पथ पर हुई घटना
बाइक सवार की मौत किशनगंज : जिले में दो अलग-अलग जगहों पर दो दिनों के अंदर दो लोगों की मौत हो गयी. मालूम हो बुधवार देर शाम को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना दिघलबैंक-बहादुरगंज मुख्य पथ पर दिघलबैंक के समीप सूर्य नारायण […]
किशनगंज : जिले में दो अलग-अलग जगहों पर दो दिनों के अंदर दो लोगों की मौत हो गयी. मालूम हो बुधवार देर शाम को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना दिघलबैंक-बहादुरगंज मुख्य पथ पर दिघलबैंक के समीप सूर्य नारायण टोला की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिघलबैंक नया बाजार निवासी सोहन कुमार यादव, पिता स्व संतोष यादव और सिंघिमारी निवासी मुजमिल पिता इम्तियाज आलम दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिघलबैंक लौट रहे थे. तभी सड़क के किनारे खड़े एक व्यक्ति को टक्कर मार कर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे चालक के सिर में गंभीर चोंटे आयी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.
लेकिन अधिक खून बहने से उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी. युवक से मौत से परिजनों के बीच मातमी सन्नाटा पसरा है. घटना के बाद गुरुवार सुबह से ही मृतक के घर पर लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल बीआर37जे 5324 को कब्जे में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसआइ वेदानंद सिंह एवं वैद्यनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
बाइक सवार घायल
पोठिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के पोठिया-इस्लामपुर पीडब्लूडी मुख्य पथ स्थित पोठिया पेट्रोल पंप के समीप बुधरा पंचायत स्थित पियाकुड़ी गांव निवासी मो मासुम 23 वर्ष पिता मो कलीमुद्दीन के इस्लामपुर जाने के क्रम में बाइक के अनियंत्रित हो जाने से बाइक बिजली के खंभे से टकरा गयी. मो मासूम के सिर पर गंभीर जख्म हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement