किशनगंज : नुनिया हलीम चौक महीनगांव पंचायत में घटी एक घटना में एक महिला की जान बच गयी. मजीबुल हक की बेटी इसमत जहां ने बताया कि उस दिन से एक अज्ञात लड़का उसके मोबाइल पर बार-बार कॉल कर उसे प्रेम जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा था, जबकि पीड़िता पहले से शादीशुदा थी. यह बात उसने लड़के को पहले ही बता दी थी. पर वह लड़का उसे बार-बार मोबाइल पर परेशान करता था तथा उसे मिलने के लिए बुलाया करता था.
पर लड़की मना कर देती थी. 10 मार्च की रात 9 बजे लड़का ने जब फिर से फोन कर परेशान किया तो पीड़िता से रहा नहीं गया तथा उसने अपने घर पर सबको बोल दिया. उसके बाद सबने मिल कर उसे आगे बढ़ कर जाने को कहा. उस लड़के से मिलने के लिए और लड़के के बताये जगह पर जब पीड़िता जाने लगी तभी सभी घर वाले उसके पीछे लड़के के बताये हुए जगह को चारों ओर से घेर लिया और वहां पर खड़े दोनों लड़कों को धर दबोचा. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी. पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और आरोपी को हिरासत में ले लिया. आरोपी के पास से चाकू भी बरामद किया गया. दोनों आरोपी असफाउद्दीन उर्फ सियाल तथा रज्जा समदाह का निवासी है, लेिकन पूछने पर गोरारसिमल का बता रहा था.
पीडि़ता का कहना है कि दोनों ने हत्या के इरादे से उसके पति मो खबीर पिता फुजुल रहमान के कहने पर सारा खेल खेला है, जिसमें उसके पड़ोसी अब्दुल हकीम तथा महताबउद्दीन भी शामिल है. पकड़े गये दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पीड़िता ने पहले ही अपने पति के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करायी थी जो इस साजिश का मुख्य कारण था. शादी के चार साल बाद पीड़िता को दो साल का एक बेटा भी है, जिसका भरण पोषण भी पीड़िता स्वयं मजदूरी कर करती है. पीड़िता के पिता मजीबुल हक काफी डरे हुए हैं कि कहीं उनकी पुत्री के साथ कोई अनहोनी न हो जाये.