किशनगंज. मां जानकी स्वास्थ्य सेवा यात्रा एवं राष्ट्रीय चिकित्सा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शहर के राधाकृष्ण हनुमान मंदिर, धर्मगंज रेल्वे गुमटी के समीप निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का विधिवत शुभारंभ राष्ट्रीय चिकित्सा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर राजीव सिन्हा और रौशन राणा ने किया. इससे पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक सुखदेव, विभाग कार्यवाह एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास द्वारा भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया. जहां मेडिकल टीम द्वारा 645 से अधिक मरीजों का इलाज कर दवा का वितरण किया गया. शिविर में एमजीएम मेडिकल कालेज के डॉक्टर जगदीप सिंह, रवि प्रताप, विशाल,अभिमन्यु, अंजना माझी, कमल नारायण,आयूस एवं नर्सिंग से दीपति कुमारी, बाबुल, लिजा फार्मासिस्ट प्रांजल की भूमिका सराहनीय रही. जबकि माधव मणि त्रिपाठी,पंकज झा, कमल मोदी,विशाल कुमार उर्फ डब्बा भाई, राजेश गुप्ता, अभीजीत, संजय सिंह, कैलाश,अमित जायसवाल,भाई विनय,नीरज मिश्रा,कृष्ण कुमार वैद्य,रंजीत ,सुबोध,संजय कृष्ण सहित सैकड़ों की तादाद में स्वयं सेवकों की टोली चिकित्सा शिविर के आयोजन में पूरी तन्मयता से लगे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है