किशनगंज. किशनगंज जिला इकाई में गृहरक्षकों की शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा में शनिवार को कुल कुल 54 अभ्यर्थी फिट और सफल घोषित किए गये. परीक्षा में कुल 508 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें 1600 मीटर की दौड़ में कुल 64 अभ्यर्थी सफल हुए. अभ्यर्थियों के सीना की माप के दौरान एक अभ्यर्थी को ऊंचाई में निर्धारित मापदंड से कम होने के कारण असफल घोषित किया गया एवं शेष 63 में 9 अभ्यर्थी चिकित्सीय परीक्षण में असफल हुए. कुल 54 अभ्यर्थी फिट और सफल घोषित किए गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

