किशनगंज: कांग्रेस कार्यालय में गांधी जयंती के मौके पर जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गांधीजी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष इसहाक आलम की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान श्री आलम ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से गांधीजी की जीवनी से सीख लेते हुए उनके द्वारा बताये गये रास्तों पर चलने की अपील की. श्री आलम ने कहा कि बापू को आज उनके आदर्शो के कारण ही राष्ट्र पिता का दर्जा प्राप्त है. परंतु भगदौड़ की जिंदगी में हम उन्हें व उनके आदर्शो को भूलते जा रहे है. जिसका फायदा उठा कर आज राष्ट्र विरोधी ताकतें हम पर हावी होती जा रही है. हमें ऐसी ताकतों से डट कर मुकाबला करना होगा. इस मौके पर उपस्थित सुभाष साहा, नसीम अख्तर के अलावे दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी गांधीजी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
जदयू ने भी मनायी जंयती
स्थानीय सुभाषापल्ली स्थित जिला जदयू कार्यालय में बुधवार को जिलाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर श्री आलम ने कहा कि आज के परिवेश में जदयू कार्यकर्ताओं को गांव गांव जाकर गांधीजी के संदेशों को पहुंचाना होगा. उन्होंने कहा कि गांधीजी के प्रयासों के कारण ही भारत आज धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बन पाया है. इस मौके पर उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री जी की जीववी से भी सीख लेने की अपील की. इस मौके पर बुलंद अख्तर हाशमी, नुर मोहम्मद, टिंकु, रियाज अहमद, हृदय नारायण सिन्हा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
वाद-विवाद प्रतियोगिता
कन्हैयाबाड़ी . कोचाधामन प्रखंड के अहमदनगर मौधो में गांधी जयंती पर द मैसेज वेलफेयर फाउंडेशन ने उत्क्रमित मवि अहमदनगर में छात्रों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया. मौके पर संस्था के सचिव नवेद आलम ने छात्र-छात्रओं से बापू के द्वारा बताये गये रास्ते पर चलने की अपील की. इस मौके पर मो मोहीम अख्तर, मसरूर मलिक, परवेज आलम, कमरूल होदा, अनसारूल हक आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये.
बच्चों ने बापू को याद किया
गलगलिया . भातगांव पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में धूमधाम से गांधी जयंती सभी शिक्षकों की उपस्थिति में मनायी गयी. वहीं भातगांव विद्यालय एवं नेगड़ाडूबा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में भी वरीय शिक्षक अमर राय एवं अफजल हुसैन द्वारा बच्चों को प्रेरणादायक बातें बताते हुए गांधी जयंती मनायी गयी.
विद्यालयों में मनी जयंती
छत्तरगाछ . गांधी जयंती पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर महात्मा गांधी का जन्म दिवस मनाया गया. जानकारी के मुताबिक पोठिया प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में समारोह आयोजित कर महात्मा गांधी का जन्म दिवस मनाया गया. जिसमें अलग अलग विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों, शिक्षक, शिक्षिकाओं व छात्र-छात्रओं ने इस मौके पर गांधीजी के जीवन पर प्रधानाध्यापकों ने उपस्थित बच्चों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम
पाठामारी. महात्मा गांधी के 144वीं वर्षगांठ के मौके पर ठाकुरगंज प्रखंड के विद्यालयों एवं एमएच आजाद नेशनल कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ गांधी जयंती मनायी गयी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोधा, ठाकुरगंज में कामख्या चरण सिंह, प्रधान शिक्षक ने दीप प्रज्वलित कर गांधी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्रओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये. श्री सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये मार्गो पर चलने की बात कही. ताकि भावी भारत के युवा वर्ग गौरवमयी भारत निर्माण कर सके. इस मौके पर शिक्षक मिथलेश गणोश, नेमलाल सिंह, मोनिका देवी, शारदा देवी सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे.