कोचाधामन बहादुरगंज-किशनगंज मुख्य सड़क पर प्रखंड की मस्तान चौक पर वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने बंगाल नंबर की एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जबकि शराब तस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह और धनपुरा पिकेट प्रभारी राजू कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी क्रम में धनपुरा पिकेट के पुलिस ने ट्रक संख्या डबल्यूबी 57 डी 2706 से 2850.480 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि शराब की खेप बंगाल से बिहार ले जाया जा रहा था. संदिग्ध प्रतीत होने पर ट्रक को रोक कर इसकी तालाशी ली गई. जिसमें शराब तो बरामद किया गया लेकिन मौके का फायदा आरोपी भागने में सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

