गलगलिया शनिवार की अहले सुबह गलगलिया एनएच 327 ई मद्य निषेध चेक पोस्ट के समीप बंगाल से आ रही बिहार नंबर पिकअप वाहन को रोककर जब तलाशी ली गई तो उसमें से 270 लीटर शराब बरामद हुई. इस कारवाई में थाना के अपर थानाध्यक्ष वेद प्रकाश निषाद, सिपाही किरण कुमारी शामिल थी. बता दे कि थाना में तैनात थानाध्यक्ष राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से शराब तस्करी कर बिहार के वैशाली ले जाने की योजना है. पिक अपबीआर 31जीए 8191 में तहख़ाना बनाकर 270 लीटर अंग्रेजी शराब ले जायी जा रही थी जिसे पुलिस ने रामद कर लिया. चालक प्रदुम कुमार उम्र 28 वर्ष को मद्य निषेध चेक पोस्ट के निकट गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

