13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्रि आज, शिवालयों में लगने लगी भक्तों की भीड़

गलगलिया : भगवान शिव की आराधना का महापर्व महाशिवरात्रि शुक्रवार पूरे हर्षोल्लास से होगा शुक्रवार के साथ महासंयोग में सुबह से मंदिरों में रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक, जलाभिषेक किया जायेगा. पूरा गलगलिया शिवमय होगा और शिवालयों में बोल बम की गूंज रहेगी और शाम को मंदिरों में फूलबंगले सजेंगे और महाप्रसाद का वितरण भी किया जायेगा और […]

गलगलिया : भगवान शिव की आराधना का महापर्व महाशिवरात्रि शुक्रवार पूरे हर्षोल्लास से होगा शुक्रवार के साथ महासंयोग में सुबह से मंदिरों में रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक, जलाभिषेक किया जायेगा. पूरा गलगलिया शिवमय होगा और शिवालयों में बोल बम की गूंज रहेगी और शाम को मंदिरों में फूलबंगले सजेंगे और महाप्रसाद का वितरण भी किया जायेगा और विशेष श्रृंगार के दर्शन होंगे़

शिव की बारात गलगलिया बाजार घोष पारा दरभंगिया टोला होते हुए सहनी डोला बस स्टैंड और गलगलिया रेलवे गेट पवन चौक मेची नदी तक जगह-जगह भगवान शिव की बरात निकलेगी़
गलगालिया से सबसे बड़ी शिव बरात निकलेगी़ इसी बात को लेकर गलगालिया थाना अध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए है़ गलगलिया बाजार में सुरक्षा व्यवस्था में पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे जो पूरे शिव बरात में सुरक्षा के पुख्ता निगरानी करेंगे़
शुक्रवार को फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि दुर्लभ संयोग में होगी़ महाशिवरात्रि पर श्रवण और घनिष्ठा नक्षत्र होने से सिद्धि एवं शुभ नाम के योग बन रहे है़ इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग भी बन रहा है़ इस योग में हर तरह की खरीदारी की जा सकती है़ शुक्रवार शिव का वार होने से श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में उमड़ेगी इसके लिए महाहरधाम, महादेवा समेत सभी मंदिरों में विशेष इंतजाम किये गये है़
कड़े सुरक्षा के बीच भक्त बाबा का दर्शन पायेंगे, महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है़ दूध, दही, बेर, धतूरा, बेलपत्र भगवान शिव को चढ़ाये़ गलगलिया के मंदिर कमेटी में अध्यक्ष विनोद कुमार सचिव शंभु प्रसाद, कोषाध्यक्ष मदन पासवान एवं मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह, राकेश कुमार राय सभी कोई इस भव्य शिव बरात को सफल बनाने में लगे हुए है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें