पौआखाली : पैक्स इलेक्शन 2019 के द्वितीय चरण में ठाकुगंज प्रखंड के 18 पैक्सों पौआखाली , रसिया ,बंदरझुला, मालिनगांव, खारूदह, तातपौवा बरचौन्दी, चुरली, भातगांव, पथरिया, भोगडाबर, दूधओटी, कुकूरबाघी, पटेसरी, दल्लेगाव, जीरनगच्छ, डुमरिया और कनकपुर के लिए 86 मतदान केंद्र में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में बुधवार को मतदान संपन्न हो गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान ने जानकारी बताया कि कुल 54104 मतदाता में 29329 मतदाता वोटिंग में अपना मताधिकार का प्रयोग किया.
Advertisement
ठाकुरगंज में 55 प्रतिशत हुआ मतदान, आज होगी वोटों की गिनती, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पौआखाली : पैक्स इलेक्शन 2019 के द्वितीय चरण में ठाकुगंज प्रखंड के 18 पैक्सों पौआखाली , रसिया ,बंदरझुला, मालिनगांव, खारूदह, तातपौवा बरचौन्दी, चुरली, भातगांव, पथरिया, भोगडाबर, दूधओटी, कुकूरबाघी, पटेसरी, दल्लेगाव, जीरनगच्छ, डुमरिया और कनकपुर के लिए 86 मतदान केंद्र में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में बुधवार को मतदान संपन्न हो गया. […]
प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज कुल 55 प्रतिशत मतदाता अपने मतदान का प्रयोग किया. आरंभ से ही मतदाता कतारबद्ध होकर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किये,कही पर भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. सुबह 7:00 बजे से मतदान आरंभ होकर तीन बजे समाप्त हुआ.
बूथों पर सुबह से ही मतदाता लंबी-लंबी लाइनों में दिखाई पड़े महिलाएं भी घर से निकलकर मतदान केंद्र तक आकर मतदान की, मध्याह्न के बाद बूथों पर भीड़ प्रायः कम हो गयी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बूथों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस के जवान की तैनाती की गयी थी.
प्रशासन द्वारा सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. पौआखाली पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों के लिए मध्य विद्यालय पौआखाली में तीन मतदान केंद्र जिसमें एक संवेदनशील था.
रसिया पैक्स के दो उम्मीदवारों के लिए मध्य विद्यालय रसिया में चार मतदान केंद्र, डुमरिया पैक्स के तीन उम्मीदवारों के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय पांचगाछी में तीन मतदान केंद्र, मालिनगाव पैक्स हेतु दो उम्मीदवारों के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजागांव में पांच मतदान केंद्र, खारुदाह के लिए दो, बंदरझुला पैक्स के सात उम्मीदवारों के लिए मदरसा जियापोखर में चार मतदान केंद्र बनाये गये थे. पैक्स सदस्यों के अनेक पद निर्विरोध घोषित होने के कारण अनेक बूथों पर केवल पैक्स अध्यक्ष पद के लिए ही निर्वाचन कराया गया.
वही भोलमारा पैक्स के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष आरिफ आलम को कॉपरेटिव बैंक के द्वारा नो ड्यूज नहीं मिलने के कारण पैक्स चुनाव नहीं कराया गया. इसी प्रकार सखुवाडाली पैक्स, बेसरवाटी पैक्स, छेतल पैक्स का निर्वाचन नहीं कराया गया. विदित हो कि पैक्स निर्वाचन चुनाव में पदधारकों को एवं उम्मीदवारों को सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक से नो ड्यूज प्रमाण पत्र प्राप्त करना होता है.
जिन पैक्सों में कैश क्रेडिट ऋण मद का बकाया है उनके अध्यक्ष एवं प्रबंध कारिणी के सदस्य पैक्स का चुनाव नहीं लड़ सकते है. निर्धारित तीन बजे तक निर्वाचन के बाद मजिस्ट्रेट की निगरानी में सभी मतपेटियों को ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय के ब्रजगृह में रखा गया है, जहां 12 दिसंबर गुरुवार को मतगणना कार्य कर परिणाम घोषित किया जायेगा.
प्रशासन चौकस मतगणना के बाद प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. हार-जीत के बाद बदले की भावना सेस एक दूसरे समर्थकों के बीच विवाद होने की आशंका को देखते हुए, ठाकुरगंज, कुर्लीकोट, गलगलिया, पाठामारी, सुखानी आदि थाना को अलर्ट रहने को कहा गया है.
हारजीत के आकलन में जुटे प्रत्याशी
पैक्स चुनाव में विभिन्न पदों के लिए किस्मत अजमा रहे, प्रत्याशी हार-जीत के आकलन में जुट गये हैं. प्रत्याशी अपने-अपने जीत की दावे कर रहे हैं. हालांकि स्थानीय प्रत्याशी होने के कारण वोटर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
पैक्स चुनाव में सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
पौआखाली. दूसरे चरण का पैक्स चुनाव ठाकुरगंज प्रखंड में बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. चुनाव को लेकर बूथों से लेकर प्रखंडों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये थे. लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तरह सुरक्षा बल तैनात दिखे. सभी बूथों पर सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी.
सुरक्षा बलों के द्वारा मतदाताओं के अलावा किसी को भी मतदान केंद्र के पास नहीं आने दिया जा रहा था. वे ही मतदाता बूथ पर आ रहे थे जो अपने हाथों में परिचय पत्र लिए हुए थे. एसडीएम सहित आला अधिकारी लगातार जायजा लेते दिखे. अन्य अधिकारियों ने सुरक्षाबलों के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के सभी बूथों पर शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराया गया. चुनाव के दौरान कही भी किसी तरह का कोई हिसक घटना नहीं हुई. पहले चरण का पैक्स चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. हर तरह की गतिविधि से निपटने को लेकर प्रशासन मुस्तैद रही. मतदाता शांतिपूर्वक कतारबद्ध तरीके से खड़े होकर मतदान करते रहे. मतदान केंद्र के पास मतदाता के अलावा किसी को भी आने की इजाजत नहीं दी गयी थी.
प्रतिनिधि के अनुसार भातगांव पंचायत में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की की पैक्स चुनाव हुआ संपन्न भातगांव पंचायत में चुनाव के लिए उत्कमित मध्य विद्यालय नेमुगुरी के 5 बूथ बनाये गये थे. पांचों बूथ में कुल मतदाता 3484 थे. जबकि 1963 मतदान शाम 5 बजे हुआ. सुरक्षा की दृष्टिकोन से गलगालिया थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश अपने दल बल के साथ पूरी मुस्तैदी जुटे थे.
केंद्रों पर मतदाताओं की उमड़ी भीड़
पाठामारी. बुधवार को ठाकुरगंज प्रखंड पैक्स चुनाव के दूसरे चरण अहले सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर इकट्ठा होने लगी.खासकर लगभग सभी मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं का उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर मतदान कर आधी आबादी का एहसास कराना, इस बार खास रहा. इस चरण में प्रखंड के कुल 86 मतदान केंद्रों पर मतदान हुई जहां 18 पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल 56 उम्मीदवार मैदान में है. जिसका कुल 54104 मतदाताओं के मत प्रयोग से भाग्य का फैसला होना है. अपराह्न 4:30 तक 55% मतदान हो चुका था. पूरे प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement