17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च, आम लोग ले रहे राहत की सांस

दिघलबैंक : रामनवमी एवं लोकसभा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर स्थानीय पुलिस और एसएसबी लगातार संयुक्त पेट्रोलिंग कर रहे है. मंगलवार को कोडोबाड़ी थाना की पुलिस एवं एसएसबी 12 वीं वाहिनी की बी कंपनी सिंघिमारी के जवानों ने संयुक्त रूप से दर्जनों गांव एवं चौक चौराहों पर फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को सुरक्षित होने […]

दिघलबैंक : रामनवमी एवं लोकसभा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर स्थानीय पुलिस और एसएसबी लगातार संयुक्त पेट्रोलिंग कर रहे है. मंगलवार को कोडोबाड़ी थाना की पुलिस एवं एसएसबी 12 वीं वाहिनी की बी कंपनी सिंघिमारी के जवानों ने संयुक्त रूप से दर्जनों गांव एवं चौक चौराहों पर फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को सुरक्षित होने का एहसास कराया.

फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहा है थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि 13 अप्रैल को रामनवमी पर्व के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा में कुछ जुलूस कोडोबाड़ी थाना क्षेत्र से निकाल कर बड़े जुलूस में शामिल होगा.
साथ ही 18 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर मंगलवार को पुलिस एवं एसएसबी के जवानों ने थाना क्षेत्र के सिंघीमारी, कंटूटोला, दुर्गापुर, पीलटोला, गौरीपुर, पक्काबारी, पलसा गावों में पैदल फ्लैग मार्च निकाला.थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि रामनवमी व लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए प्रशासन अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है. इस फ्लैग मार्च से लोगों के बीच एक मैसेज देना है कि आप निर्भीक और निडर होकर मतदान कर सकते हैं.
इस बीच जहां जवानों द्वारा संवेदनशील एवं अति संवेदनशील गांव में भ्रमण करते हुए लोगों से बात की तथा कुछ जरूरी जानकारी भी एकत्र किया. एसएसबीबी कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर सरोज कुमार राम ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस और एसएसबी संयुक्त रूप से कार्रवाई के लिए तैयार है.
पेट्रोलिंग में थाना अध्यक्ष सरोज कुमार, एएसआई अरविंद कुमार, रामअवतार, एसएन झा वहीं एसएसबी इंस्पेक्टर सरोज कुमार राम, एएसआई राजेश तोमर, कमल मंडल सहित दर्जनों जवान शामिल थे. ज्ञात हो कि रामनवमी पर्व के विजयादशमी के दिन जनता चौक काली मंदिर से दुर्गा मंदिर दिघलबैंक तक भव्य शोभायात्रा का आयोजन होना है. जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें