मेरी आवाज सुनो. नेपालगढ़ कॉलोनी में आम जनता ने सुनायी अपनी परेशानी, कहा
Advertisement
लोगों को मिले मालिकाना हक, हो विकास
मेरी आवाज सुनो. नेपालगढ़ कॉलोनी में आम जनता ने सुनायी अपनी परेशानी, कहा प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नेपालगढ़ कॉलोनी पहली बार पहुंची किसी अखबार की टीम किशनगंज : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रभात खबर की टीम रविवार को नेपालगढ़ काॅलोनी (रिफ्यूजी काॅलोनी) पहुंची. पहली बार किसी अखबार की पूरी […]
प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नेपालगढ़ कॉलोनी पहली बार पहुंची किसी अखबार की टीम
किशनगंज : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रभात खबर की टीम रविवार को नेपालगढ़ काॅलोनी (रिफ्यूजी काॅलोनी) पहुंची. पहली बार किसी अखबार की पूरी टीम को अपने बीच देख काॅलोनी के लोग काफी खुश हुए. सबने प्रभात खबर से खुल कर अपने दिल की बात की. काॅलोनी के लोगों का कहना था कि 1971 के बाद से अब तक इस काॅलोनी के निवासियों को जमीन का मालिकाना हक नहीं मिल पाया है. बता दें कि कभी रिफ्यूजी काॅलोनी के नाम से जाना जानेवाला यह इलाका आज नेपालगढ़ काॅलोनी के नाम से जाना जाता है. लोगों के अनुसार कई बार के आश्वासन के बाद भी उनको मालिकाना हक नहीं दिया गया.
सीओ, एसडीओ और जिला पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. ज्ञात हो कि इस काॅलोनी में बसे लोग 1971 के आसपास बांग्ला देश से यहां आ कर बसे थे. बसने के लिए उन्हें जमीन केंद्र सरकार की ओर से दिया गया था. उस दौरान उन्हें जमीन का पर्चा दिया गया था. तब यह भी कहा गया था कि बाद में पूरी प्रक्रिया पूरी की जायेगी, पर आज तक उनको कोई मालिकाना हक नहीं मिला है. अब हालत यह है कि वह न तो जमीन का म्यूटेशन करा सकते और न ही रसीद कटा सकते हैं. उनका स्थायी निवास पत्र भी नहीं बन रहा. इस कारण वे लोग परेशान हैं. उनका गुस्सा इस बात पर था कि हर चुनाव में लोग उनके हित की बात करते हैं पर बाद में पूरा नहीं करते.
स्थानीय समस्या की चर्चा करते हुए कहा कि नेपालगढ़ काॅलोनी में नाली-गली की सफाई नियमित रूप से नहीं होती. काॅलोनी की सड़कों के संकीर्ण होने के कारण यहां कोई बड़ा वाहन नहीं पहुंच सकता. पानी की दिक्कत होती है, पर वाटर टैंकर नहीं पहुंच पाते. किसी जमाने में इस काॅलोनी की शान कहा जानेवाला तालाब भी बेकार पड़ा है. इसका जीर्णोद्धार नहीं हो रहा. सबने प्रभात खबर से अपनी समस्याओं की खुल कर चर्चा की और कहा कि काश उनकी समस्या दूर होती.
लोगों ने बेबाकी से रखी अपनी पीड़ा
रिफ्यूजी को देश की स्थायी नागरिकता देने और उनका पुनर्वास करने में गंभीर होने की जरूरत है. विधान सभा और लोक सभा चुनाव के समय उन्हें हक दिलाने के वायदे किये थे, मगर आज तक इन वायदों को निभाया नहीं गया. चुनाव के दौरान रिफ्यूजी का मसला तीन माह में हल करने का वायदा किया था. कहा कि रिफ्यूजी अपने हक को लेकर चुप नहीं बैठेंगे. अगर सरकार ने मामले पर गंभीरता नहीं दिखाई तो हमें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
इस प्रकार की है समस्या
गंदगी का है अंबार, सड़कें हैं संकीर्ण
पानी की भी है परेशानी
इलाके का प्रसिद्ध तालाब भी है उपेक्षित
समस्याओं का हो सकता है निदान
नगर परिषद कुड़ा-कचरा का िनयमित करे उठाव
नगर परिषद द्वारा नदी की साफ-सफाई करवायी जाये
अधिकारी नेपालगढ़ कॉलोनी का रखे िवशेष ध्यान
काॅलोनी की शान कहा जानेवाला तालाब भी पड़ा बेकार
काॅलोनी की सड़कों के संकीर्ण होने के कारण यहां कोई बड़ा वाहन नहीं पहुंच सकता. पानी की दिक्कत होती है, पर वाटर टैंकर नहीं पहुंच पाते. किसी जमाने में इस काॅलोनी की शान कहा जानेवाला तालाब भी बेकार पड़ा है. इसका जीर्णोद्धार नहीं हो रहा. सबने प्रभात खबर से अपनी समस्याओं की खुल कर चर्चा की.
चितरंजन शर्मा ने कहा कि दुर्गा मंदिर स्थित तालाब ही इस नेपालगढ़ कॉलोनी की पहचान है. लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण इसका रखरखाव व साफ सफाई नहीं हो पाता है.
चितरंजन शर्मा, अध्यक्ष
अनिर्वान घोष ने कहा कि जमीन पर वर्षों से घर बना हुआ है. जमीन का पर्चा मिला भी है, लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण जमाबंदी नहीं हो सकी है़ जिससे कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अनिर्वान घोष
उमा शंकर ने कहा कि यहां के लोगों के पास जमीन का पुख्ता दस्तावेज नहीं रहने से आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है. सरकार की ढुलमुल नीति के कारण हम आज भी रिफ्यूजी की तरह जीवन जी रहे है.
उमा शंकर
सौरभ पाल ने कहा कि मुहल्ले में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है. शहर में रहने के बाद भी जल जमाव की समस्या विकराल बनी हुई है. इस ओर नप को ध्यान देकर कार्य करने की जरूरत है.
सौरभ पाल
पोपी दास ने कहा कि शहरी सुविधा का लाभ वार्डवासियों को नहीं मिल रहा है. खासकर यहां के लोगो को मिली जमीन का कोई अभिलेख अंचल व जिला कार्यालय में नहीं बनना सरकारी नीतियों पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर देता है़
पोपी दास
बिमला देवी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा की घोर कमी है. मामूली इलाज के लिये भी निजी क्लिनिक की ओर जाना पड़ता है. हर महीने हर वार्ड में मेडिकल कैंप लगना चाहिए.
बिमला देवी
मंजय कर्ण ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य के मामले में कोई खास विकास नहीं हो पाया है. जो हम लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.
मंजय कर्ण
कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि महिला सशक्तीकरण की बात जोर शोर से हो रही है. लेकिन शहरी गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कुछ नहीं हो रहा है. महिलाओं को रोजगार उन्मुख बनाने की दिशा में सार्थक कदम उठाया जाना चाहिये.
कुंदन कुमार सिंह
संजीत डे ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य शिक्षा व रोजगार पर बने नियम का फायदा रसूखदार लोग उठाते है. योजनाओं की जानकारी ससमय गरीब को नहीं हो पाती है़ जिस कारण इसका फायदा वे उठा नहीं पाते है़ योजना की सही मॉनिटरिंग होनी चाहिये.
संजीत डे
कृष्णा साह ने कहा कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था नगर परिषद को करनी चाहिये. गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं होना नप प्रशासन के कार्य की पोल खोलती है.
कृष्णा साह
विशाल विश्वास ने कहा कि शहर के वृद्ध व गरीब लोगों को पेंशन के तौर पर 2000 रुपये प्रति माह देना चाहिये. साथ ही उनके स्वास्थ्य की जांच व दवा मुफ्त देनी चाहिये.
विशाल विश्वास
संजू साह ने कहा कि शहर में खेल व मॉर्निंग वाक ने लिये मैदान नहीं है. कई वार्ड को मिला कर सरकार को एक मैदान की व्यवस्था करने से लोगों के मॉर्निंग वाक से स्वास्थ्य पर अच्छा असर पड़ेगा़
संजू साह
सुधांशु दास ने कहा कि गरीब छात्रों को नि:शुल्क प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए सुविधा होनी चाहिये. सरकार को इस ओर कदम उठाना चाहिये. ताकि गरीब छात्र भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सके. हर वार्ड में मेडिकल कैंप लगना चाहिए.
सुधांशु दास
गणेश दास ने कहा कि गरीबों के लिये कई योजनाएं चल तो रही है. लेकिन गरीबों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पाता है. हर दफ्तर में बिचौलिये हावी है. जिस पर सरकारी अधिकारियों को ध्यान देने जरूरत है.
गणेश दास
रवि घोष ने कहा कि ठंड की शुरुआत हो गयी है लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं हुई है. गरीबों को इससे काफी परेशानी हो रही है़ प्रशासन को अविलंब इस ओर पहल करनी चाहिए.
रवि घोष
गोपाल डे ने कहा कि सरकार हमारी जमीन की समस्या को दूर करने की पहल करें. यह हम लोगों के लिए सबसे बड़ी राहत की बात होगी़ वर्षों से हमलोग सरकार के रवैये पर नजर टिकाये हुए हैं.
गोपाल डे
बापी साह ने कहा कि वार्ड में साफ-सफाई व नाले की सफाई नहीं होना बड़ी परेशानी बनी हुई है. इस ओर नप का ध्यान होना चाहिए. तभी मुहल्ले में स्वच्छता व साफ सफाई दिखेगी.
बापी साह
विश्वजीत राय ने कहा कि सरकार गरीबों के रोजगार के लिये बिना गारंटी के ऋण देने का दावा करती है लेकिन आज तक हम गरीबों को रोजगार के लिये ऋण नहीं मिला. बैंक आज भी गरीबों से दूर है.
विश्वजीत राय
गोविंदा मंडल ने कहा कि शिक्षा की स्थिति बदहाल है. सरकारी स्तर पर शिक्षा में सुधार की जरूरत है. शिक्षा के निजीकरण को रोकने पर बल देना चाहिए. गरीब अच्छी शिक्षा से आज भी वंचित है.
गोविंदा मंडल
तापोस ने कहा कि शहर में बने निजी स्कूल में 50 प्रतिशत गरीब परिवारों के बच्चों के नामांकन के लिए नियम बनाया जाना चाहिए. ताकि गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे सके.
तापोस
अमर भगत ने कहा कि सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार को रोकने के लिये एक अलग टीम बननी चाहिए. हर दफ्तर में किसी भी प्रकार से रिश्वत का खेल चलता रहा है. जिससे लोग परेशान भी है.
अमर भगत
अजय ठाकुर ने कहा कि सरकार को लोगों को रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार भी दिलाने पर बल देना चाहिए. प्रशिक्षण के बाद भी लोग बेरोजगार है.
अजय ठाकुर
आनंद कर्मकार ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था के साथ ही अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. आमलोग को बुनियादी सुविधा आज भी नहीं मिल सका है.
आनंद कर्मकार
नारायण साह ने कहा कि नेपालगढ़ कॉलोनी में नगर परिषद द्वारा सुविधा दी तो गयी है लेकिन अब भी स्वास्थ्य सुविधा सहित कई सुविधा नहीं मिल सकी है. जबकि नगर विकास के लिये कई योजनाएं चल रही है.
नारायण साह
विकास घोष ने कहा कि शहर का सबसे अलग यह इलाका हमेशा सरकारी उदासीनता का दंश झेल रहा है. यहां का विकास अन्य वार्डों की अपेक्षा कम हो रही. आवास, सड़क, नाली की समुचित लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है.
विकास घोष
बादल दास ने कहा कि प्रर्त्येक वार्ड में स्वास्थ्य उप केंद्र बनना चाहिए,साथ ही लोगों को प्राथमिक उपचार की दवाइयां भी मुफ्त मिले. लोग निजी डॉक्टर पर इलाज के लिये जाने को मजबूर है.
बादल दास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement