10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीबी 50 सड़क निर्माण कार्य शीघ्र होगा शुरू: मुजाहिद

44 किमी सड़क का 132 करोड़ की लागत से होगा निर्माण कार्य कोचाधामन : प्रखंड की लाइफ लाइन कही जाने वाली डीबी 50 सड़क का बहुत जल्द कायाकल्प होनेवाला है. उक्त 44 किमी सड़क का 132 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग के द्वारा निर्माण कार्य प्रक्रिया आरंभ कर दिया जायेगा. डीबी 50 सड़क […]

44 किमी सड़क का 132 करोड़ की लागत से होगा निर्माण कार्य

कोचाधामन : प्रखंड की लाइफ लाइन कही जाने वाली डीबी 50 सड़क का बहुत जल्द कायाकल्प होनेवाला है. उक्त 44 किमी सड़क का 132 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग के द्वारा निर्माण कार्य प्रक्रिया आरंभ कर दिया जायेगा. डीबी 50 सड़क का हस्तांतरण ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को स्थानीय विधायक मुजाहिद आलम की अनुशंसा पर ग्रामीण विभाग द्वारा कर दिया गया है. जानकारी देते हुए विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि आरडब्लूडी के हवाले अब तक डीबी 50 सड़क थी जो बगलबाड़ी पंचायत के रहमतपारा से वाया कजलामनी, सराय, सोंथा, चोपड़ाबोखारी, हल्दिखोड़ा, जीवणपुर, शीतलनगर, अंधासूर होते हुए भगाल पंचायत के शहनगरा तक 33 किमी था.
अब पथ निर्माण विभाग को सड़क हस्तांतरित कर इसका 11 किमी अतिरिक्त विस्तार नये रूप में किया गया है. अब 11 किमी अतिरिक्त सड़क के लिए सर्वे का काम पथ निर्माण विभाग द्वारा पूरा कर के डीपीआर बनाने का काम प्रारंभ कर दिया जायेगा. साथ ही मार्च 2018 तक टेंडर की प्रक्रिया पूरा होने के बाद सड़क निर्माण का कार्य आरंभ हो जायेगा. वहीं विधायक के पहल पर चैनपुर से असुरा गांव जानेवाली उक्त सड़क निर्माण भी कराया जायेगा.
जिसमें मुखिया ओम प्रकाश झा, शाहिद आलम, अब्दुस सलाम, अकील, सैफोद्दिन, ऐनोद्दीन, रविन्द्र मोहन झा, अख्तर आलम, नाजिम अनवर, कफीलोद्दीन तथा शमशाद आलम की निजी जमीन राज्यपाल बिहार सरकार के नाम से डीबी 50 सड़क के निर्माण के लिए स्वेच्छा से जमीन दान देने को राजी हुए तथा सीओ कोचाधामन के नाम से दान की जानेवाली जमीन की मापी के लिए आवेदन भी तैयार किया गया. असुरा से मुसलडंगा घाट में पुल बनने का मार्ग भी इस सड़क के बन जाने से प्रशस्त हो जायेंगे. पुल के निर्माण हो जाने के बाद टेढ़ागाछ सहित बहादुरगंज पश्चिम के दर्जनों गांव को आवागमन में सुविधा हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें