13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भी विकास की मुख्य धारा से दूर हैं आदिवासी

आदिवासी सेंगेल कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संपन्न किशनगंज : आंबेडकर टाउन हॉल में आदिवासी सेंगेल अभियान कार्यकर्ताओं का जिला सम्मेलन शनिवार को हुआ. इस एक दिवसीय सम्मेलन में पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने कहा कि आदिवासियों की परंपरा, सादगी व व्यवहार के लिए पूरे देश में अलग पहचान है़ आज भी यह समाज विकास की मुख्य […]

आदिवासी सेंगेल कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संपन्न

किशनगंज : आंबेडकर टाउन हॉल में आदिवासी सेंगेल अभियान कार्यकर्ताओं का जिला सम्मेलन शनिवार को हुआ. इस एक दिवसीय सम्मेलन में पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने कहा कि आदिवासियों की परंपरा, सादगी व व्यवहार के लिए पूरे देश में अलग पहचान है़ आज भी यह समाज विकास की मुख्य धारा से नहीं जुड़ सका है़ शिक्षा, स्वास्थ्य व बुनियादी सुविधा का समुचित लाभ आदिवासी समाज को नहीं मिल रहा है़ राजनीति स्तर से विकास की कथनी व करनी में अंतर दिखाई देता है़ उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को एकजुट व उनके अधिकार के लिए आदिवासी सेंगेल अभियान चला कर इस समाज को एकत्र करने के लिए सक्रिय है़
उन्होंने आदिवासी समाज से कहा कि अपने बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दे़ शिक्षा के बिना 21वीं सदी में इस समाज का विकास संभव नहीं है़ मौके पर जिलाध्यक्ष मुंशी मुर्मू, रवि मरांडी, दुलाल मरांडी, विश्वनाथ टुडू, अभिनाश सोेरेन, राजा हांसदा, विश्वनाथ सोरेन, ताला सोरेन, धंबू टुडू, लखी हांसदा, गीला मरांडी, होपन हांसदा आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें