30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाभी की चाकू गोद कर हत्या

विशनपुर : कोचाधामन थाना के विशनपुर बाजार ओपी क्षेत्र के पूरब टोला विशनपुर में सोमवार शाम पारिवारिक कलह के दौरान दरिंदगी की हद को पार करते हुए एक देवर ने अपनी सगी भाभी को चाकू से गोद कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. हो-हल्ला होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना विशनपुर बाजार ओपी प्रभारी […]

विशनपुर : कोचाधामन थाना के विशनपुर बाजार ओपी क्षेत्र के पूरब टोला विशनपुर में सोमवार शाम पारिवारिक कलह के दौरान दरिंदगी की हद को पार करते हुए एक देवर ने अपनी सगी भाभी को चाकू से गोद कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. हो-हल्ला होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना विशनपुर बाजार ओपी प्रभारी एसआई अभय कुमार घटना स्थल पर पहुंच जमीन पर पड़ी लहूलुहान सहेली प्रवीण को उपचार हेतु पीएचसी कोचाधामन में भरती कराया गया.

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित देवर हसन रजा को विशनपुर ओपी प्रभारी अभय कुमार ने धर दबोचा. मृतका की छोटी बहन रेशमा प्रवीण के लिखित आवेदन पर कोचाधामन थाना कांड संख्या 131/17 में हत्या का मामला दर्ज करते हुए मुख्य आरोपति हसन रजा को जेल भेज दिया़ साथ ही आवश्यक प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया़ प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका सहेली प्रवीण पिता तमीज उद्दीन साकिन अनार कली की पांच वर्ष पूर्व विशनपुर निवासी अल्तमस रजा पिता स्व हबीबुर्रहमान के साथ शादी हुई थी़ इस अवधि के दौरान उसने एक पुत्र को भी जन्म दिया़

वर्तमान में वह पांच माह की गर्भवति थी. मृतका का पति बाहर रहता है़ आयेद अक्सर परिवार में झगड़ा झंझट होते रहता था़ सोमवार की शाम ऐसा हुआ कि पारिवारिक कलह के कारण उनके देवर हसन रजा ने अपने भाभी सहेली प्रवीण की निर्मम हत्या कर दी़ पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार झगड़े के दौरान परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे़ देवर हसन ने धारदार हथियार से भाभी को दौड़ा -दौड़ा कर कर मार डाला. मृतका जान जान बचाने के लिए इधर उधर भागती रही लेकिन कोई बचाने नहीं आया. इस निर्मम हत्या से आस पड़ोस के लोग हतप्र्रभ रह गये जिन्होंने भी इस घटना को नजदीक से देखा सबों ने यही कहा ऐसे हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें