बाढ़ से एक तरफ जहां लोगों के घर द्वार, जानमाल सहित फसलों की बर्बादी हुई है वहीं दूसरी ओर इतने दिन बीत जाने के बाद भी बेलवा, हालामाला, तालुका मोतिहारा एवं सिंघिया कुलमनी पंचायत के ग्रामीणों को राहत सामग्री नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश.
Advertisement
सड़क जाम, आक्रोश बाढ़ . लोगों को नहीं मिली राहत सामग्री
बाढ़ से एक तरफ जहां लोगों के घर द्वार, जानमाल सहित फसलों की बर्बादी हुई है वहीं दूसरी ओर इतने दिन बीत जाने के बाद भी बेलवा, हालामाला, तालुका मोतिहारा एवं सिंघिया कुलमनी पंचायत के ग्रामीणों को राहत सामग्री नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश. बेलवा : किशनगंज जिले में अचानक आये बाढ़ से एक […]
बेलवा : किशनगंज जिले में अचानक आये बाढ़ से एक तरफ जहां लोगों के घर द्वार, जानमाल सहित फसलों की बर्बादी हुई है, वहीं दूसरी ओर इतने दिन बीत जाने के बाद भी बेलवा, हालामाला, तालुका मोतिहारा एवं सिंघिया कुलमनी पंचायत के ग्रामीणों को राहत सामग्री नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था. भीषण बाढ़ से त्रस्त एवं आक्रोशित चारों पंचायत के लोगों ने किशनगंज ठाकुरगंज सड़क मार्ग को बेलवा हाई स्कूल के पास जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया.
जाम लगने से दोनों ओर से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत होने लगी, जाम में कुछ मरीज भी फंसे थे़ भीषण गर्मी होने के कारण यात्रियों की बिगड़ती स्थिति को देख कर बेलवा मुखिया फखरे आलम ने कड़ी मसक्कत से लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. मुखिया ने लोगों को आश्वास्त किया कि राहत सामग्री जल्द ही दिया जायेगा. जाम खत्म करवाने के तुरंत बाद मुखिया फखरे आलम ने एसडीएम शफीक आलम को स्थिति से अवगत कराया. एसडीएम शफीक आलम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पंचायतों में राहत सामग्री आवंटित करवाया. आवंटित सामग्री को कई वार्डों में वितरित कर दिया गया है. मुखिया फखरे आलम के अनुसार बाकी बचे वार्डों में पुनः सामग्री मिलने पर वितरित किया जाएगा. राहत सामग्री मिलने से ग्रामीणों को राहत मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement